16 मई को अंतरिक्ष में चहलकदमी करेंगे अंतरिक्ष यात्री
वाशिंगटन:
नासा के दो अंतरिक्ष यात्री तापीय नियंत्रण उपकरण से निकलकर 16 मई को अंतरिक्ष में चहलकदमी करने के लिए तैयार हैं. नासा ने सोमवार को एक ब्लॉग पोस्ट में कहा कि यह चहलकदमी अनुभवी अंतरिक्ष यात्री रिकी अर्नाल्ड व ड्र फ्यूसटेल करेंगे. पोस्ट में कहा गया है कि दोनों अंतरिक्षयात्री दूसरी बार 14 जून को अंतरिक्ष में चहलकदमी करेंगे.अंतरिक्ष केंद्र के अधिकारी मंगलवार को नासा टीवी पर आगामी अंतरिक्ष चहलकदमी की समीक्षा करेंगे. पहले अंतरिक्ष चहलकदमी के सिर्फ चार दिन बाद 20 मई को आर्टिबल एटीके कक्षीय प्रयोगशाला के लिए चार दिन की यात्रा पर इसकी रिसप्लाई उड़ान शुरू करने की योजना बना रहा है. नासा ने कहा कि कार्गो मिशन के लिए आर्टिबल एटीके वर्जीनिया के वालप्स फ्लाइट सुविधा केंद्र से एंटारेस रॉकेट से सिग्नस अंतरिक्ष यान लांच करेगी.
यह भी पढ़ें : आसमान में चहलकदमी करेंगे अंतरिक्ष यात्री, डेटा रिले बॉक्स की करेंगे मरम्मत
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
यह भी पढ़ें : आसमान में चहलकदमी करेंगे अंतरिक्ष यात्री, डेटा रिले बॉक्स की करेंगे मरम्मत
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)