काराकस:
वेनेजुएला की सबसे बड़ी तेल रिफाइनरी में जोरदार विस्फोट हुआ जिसमें कम से कम 24 लोगों की मौत हो गई और 50 से अधिक लोग घायल हुए हैं। यह देश के तेल उद्योग में भीषणतम दुर्घटना है।
स्थानीय गवर्नर स्टेला लूगो ने कहा कि एमूए संयंत्र में आगे विस्फोट होने की सम्भावना नहीं है।
बीबीसी ने अधिकारियों के हवाले से बताया कि रात को गैस टैंक में विस्फोट होने से संयंत्र के साथ नजदीकी इमारतों को नुकसान पहुंचा है।
फाल्कन प्रांत की गवर्नर स्टेलो ने बताया कि संयंत्र में अभी आग लगी हुई है लेकिन नियंत्रण में है। उन्होंने कहा कि दुर्घटना में कम से कम 50 लोग घायल हुए हैं जिनका इलाज चल रहा है।
इससे पहले तेल मंत्री राफेल रमिरेज ने दुर्घटना के पीछे गैस रिसाव को कारण बताया।
एमूए वेनेजुएला की सबसे बड़ी रिफाइनरी है। इस रिफाइनरी की क्षमता 650000 बैरल प्रतिदिन की है।
स्थानीय गवर्नर स्टेला लूगो ने कहा कि एमूए संयंत्र में आगे विस्फोट होने की सम्भावना नहीं है।
बीबीसी ने अधिकारियों के हवाले से बताया कि रात को गैस टैंक में विस्फोट होने से संयंत्र के साथ नजदीकी इमारतों को नुकसान पहुंचा है।
फाल्कन प्रांत की गवर्नर स्टेलो ने बताया कि संयंत्र में अभी आग लगी हुई है लेकिन नियंत्रण में है। उन्होंने कहा कि दुर्घटना में कम से कम 50 लोग घायल हुए हैं जिनका इलाज चल रहा है।
इससे पहले तेल मंत्री राफेल रमिरेज ने दुर्घटना के पीछे गैस रिसाव को कारण बताया।
एमूए वेनेजुएला की सबसे बड़ी रिफाइनरी है। इस रिफाइनरी की क्षमता 650000 बैरल प्रतिदिन की है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं