विज्ञापन
This Article is From Aug 13, 2017

पाकिस्तान के क्वेटा में ब्लास्ट, 17 की मौत, 30 घायल

यह विस्फोट पिशिन बस स्टॉप के पास हुआ जो कि उच्च सुरक्षा वाला इलाका है.

पाकिस्तान के क्वेटा में ब्लास्ट, 17 की मौत, 30 घायल
विस्फोट क्वेटा के पिशिन बस स्टॉप के पास हुआ जो कि उच्च सुरक्षा वाला इलाका है. (फाइल फोटो)
कराची: पाकिस्तान के क्वेटा में शनिवार को सुरक्षा बलों के एक वाहन को निशाना बना कर किए गए विस्फोट में 17 लोगों की मौत हो गई और 30 से अधिक घायल हो गए. यह विस्फोट पिशिन बस स्टॉप के पास हुआ जो कि उच्च सुरक्षा वाला इलाका है. बलूचिस्तान के गृह मंत्री मीर सरफराज बुगती ने बताया गया कि विस्फोट फ्रंटियर कोर के एक ट्रक को निशाना बना कर किया गया. 

यह भी पढ़ें : फेसबुक पर खुले तौर पर सक्रिय हैं PAK के प्रतिबंधित संगठन: रिपोर्ट

घायलों का सरकारी अस्पताल में चल रहा है इलाज
बुगती ने बताया, बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंच गया है. जल्द ही हम यह पुष्टि कर पाएंगे कि यह आत्मघाती हमला था या बम से किया गया विस्फोट. बुगती ने बताया कि करीब 30 घायलों को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल भेजा गया है. उन्होंने बताया कि 6 से 7 लोगों की हालत गंभीर है. उन्होंने 10 लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है. हालांकि स्थानीय टीवी चैनल की रिपोर्ट में 17 लोगों के मरने की जानकारी दी गई है.

यह भी पढ़ें : क्वेटा हमले के दौरान जान बचाने के लिए खिड़कियों, छतों से कूद-कूदकर भाग रहे थे कैडेट...

VIDEO: पाकिस्तान के क्वेटा में पोलियो सेंटर के निकट धमाका, 15 लोगों की मौत​



बढ़ सकती है मृतकों की संख्या
जियो न्यूज की खबर में कहा गया है कि विस्फोट में 17 लोगों की मौत हो गई. विस्फोट इतना तेज था कि इसकी आवाज दूर-दूर तक सुनाई दी. विस्फोट के बाद भीषण आग लग गई, जिसमें कुछ वाहन और ऑटो रिक्शा क्षतिग्रस्त हो गए. क्वेटा में एधी ट्रस्ट के एक अधिकारी ने बताया कि करीब 15 शवों को ले जाया गया है. उन्होंने कहा कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है. अशांत बलूचिस्तान प्रांत की राजधानी क्वेटा में हाल ही में आतंकवादियों और अलगाववादियों ने कई हमले किए हैं. यहां प्रतिबंधित गुट भी सक्रिय हैं. 

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com