जर्मन विमानन कंपनी का एक विमान मंगलवार को फ्रांस के एल्प्स में क्रैश हो गया। इस विमान में दो बच्चों सहित 144 यात्री और चालक दल के छह सदस्य सवार थे। इस हादसे में इन सभी 150 लोगों के मारे जाने की आशंका है।
फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांसवा ओलांद ने कहा, आशंका है कि एयरबस ए320 पर सवार सभी यात्री और चालक दल के सदस्य हादसे में मारे गए हैं। हादसे के बाद राष्ट्रपति ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘किसी के जीवित बचने की कोई संभावना नहीं है।’’ विमान स्पेन के बार्सिलोना से जर्मनी के ड्यूसेल्डोर्फ जा रहा था, लेकिन रास्ते में दक्षिणपूर्वी फ्रांस में क्रैश हो गया। सूत्रों ने अनुसार, विमान ने सुबह 10.47 बजे खतरे की सूचना दी थी।
विमान पर 142 यात्री, दो पायलट और चार सहायक सवार थे। यह विमान जर्मन विमानन कंपनी लुफ्तांसा की सस्ती सेवा जर्मनविंग्स का 'जीडब्ल्यूआई 18 जी' था। सामान्य तौर पर ए320 जैसे विमानों में 150 से 180 यात्रियों के बैठने की व्यवस्था होती है।
इस हादसे के बाद लुफ्थांसा के प्रमुख कार्स्टन स्फोर ने ट्वीट कर कहा, 'अगर हमारा डर सही साबित होता है तो लुफ्थांसा के लिए यह एक काला दिन है।
वहीं कंपनी ने अपना लोगो भी बदल दिया है। आमतौर पर फेसबुक-ट्विटर पर लाल और पीले रंग में दिखने वाला कंपनी का लोगो अब काले और ग्रे रंग में बदल दिया गया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं