विज्ञापन
This Article is From Feb 04, 2016

यमन में सऊदी हवाई हमलों के दौरान 15 मजदूरों की मौत, 20 घायल

यमन में सऊदी हवाई हमलों के दौरान 15 मजदूरों की मौत, 20 घायल
सना: यमन के उत्तरी प्रांत अमरान के एक सीमेंट कारखाने में बुधवार को सऊदी अरब के नेतृत्व में हुए हवाई हमलों में 15 मजदूरों की मौत हो गई और 20 घायल हो गए। अधिकारियों एवं प्रत्यक्षदर्शियों ने बुधवार को बताया कि ये हवाई हमले कारखाने के मुख्य द्वार पर हुए। जिस वक्त की यह घटना है, उस वक्त मजदूर मुख्य द्वार के पास मेहनताना लेने के लिए कतार में खड़े थे।

अमरान अस्पताल के एक चिकित्सक ने बताया, "इन हवाई हमलों में अब तक 15 मजदूर मारे जा चुके हैं, जबकि 20 से अधिक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।"

यह सीमेंट कारखाना राजधानी सना से लगभग 60 किलोमीटर दूर अमरान प्रांत में स्थित है। इस कारखाने को निशाना बनाकर हवाई हमले किए गए, जिसके बाद कारखाने में उत्पादन बंद हो गया।

जनजातीय सूत्रों और स्थानीय निवासियों ने बताया कि बुधवार को कुताफ क्षेत्र के अल-जुबारा जनजाति के गांव पर किए गए तीन हवाई हमलों में लगभग 40 ग्रामीणों की मौत हो गई और कई घायल हो गए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
यमन, सऊदी अरब, यमन में हवाई हमला, मजदूरों की मौत, Yemen, Airstrike In Yemen, Workers Death, Airstrike, Saudi Arabia, Saudi Arab
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com