विज्ञापन
This Article is From Mar 04, 2013

नेपाल में बस नदी में गिरी : 15 बारातियों की मौत, 25 घायल

दक्षिण-पश्चिमी नेपाल में पहाड़ी मार्ग से बारातियों को ले जा रही एक बस के नदी में गिर जाने से कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई और 25 अन्य घायल हो गए।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
काठमांडू: दक्षिण-पश्चिमी नेपाल में पहाड़ी मार्ग से बारातियों को ले जा रही एक बस के नदी में गिर जाने से कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई और 25 अन्य घायल हो गए।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि यह हादसा बीती रात पालपा जिले के चिदापानी गांव में हुआ।

उन्होंने बताया कि 12 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और तीन अन्य घायलों ने लुम्बिनी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में दम तोड़ दिया।

इस हादसे में बस चालक की भी मौत हो गई और बस पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। घायलों में से चार की हालत गंभीर बताई जा रही है।

पुलिस ने बताया कि यह हादसा शराब पीकर गाड़ी चलाने के कारण हुआ। यह बस 300 मीटर ऊंचे पहाड़ी मार्ग से रात करीब नौ बजकर 30 मिनट पर नदी में गिर गई। इसमें बाराती सवार थे। हादसे में दूल्हा और दुल्हन दोनों घायल हो गए, लेकिन वे सुरक्षित हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नेपाल, नेपाल में बस दुर्घटना, Nepal, Bus Accident In Nepal
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com