इराक में सोमवार को अलग-अलग हमलों में कम से कम 15 लोग मारे गए और 26 अन्य घायल हुए हैं। यह जानकारी पुलिस और चिकित्सा सूत्रों ने दी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, एक अस्पताल से जुड़े सूत्र ने बताया कि बगदाद से करीब 50 किलोमीटर दूर अनबर प्रांत में फालुजा शहर के आसपास और पड़ोसी इलाकों में गोले और मोर्टार गिराए गए। इस हमले में आठ लोगों की जानें गईं और 16 अन्य लोग घायल हुए।
एक प्रांतीय पुलिस सूत्र ने बताया कि अन्य घटना में बंदूकधारियों ने बगदाद से करीब 200 किलोमीटर दूर हदीथा शहर में दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी और तीन अन्य को घायल कर दिया, जबकि हीत शहर में बंदूकधारियों ने एक आतंकवाद निरोधी दस्ते के अधिकारी को मौत के घाट उतार दिया।
सूत्र ने बताया कि एक अन्य घटना में पूर्वी मोसुल में सेना की एक चौकी के पास कार में विस्फोट हुआ, जिसमें एक सैनिक की मौत हो गई और सात अन्य लोग घायल हुए हैं।
इराक के लिए संयुक्त राष्ट्र सहायता मिशन के मुताबिक, वर्ष 2013 में 7,818 नागरिकों और पुलिसकर्मियों सहित कुल 8,868 इराकी मारे गए थे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं