विज्ञापन
This Article is From Jun 06, 2016

चीन : सैर-सपाटे को नौका पर निकले 5 परिवार झील में डूबे, 14 लोग हैं लापता

चीन : सैर-सपाटे को नौका पर निकले 5 परिवार झील में डूबे, 14 लोग हैं लापता
प्रतीकात्मक फोटो
चेंगदू: दक्षिण-पश्चिमी चीन के सिचुआन प्रांत में शनिवार को हुए जानलेवा नौका हादसे की अधिकारियों ने रविवार को जांच शुरू कर दी। हादसे के बाद से छह बच्चों सहित 14 लोग लापता हैं।

बेलांग झील में थी नौका
समाचार एजेंसी के संवाददाताओं के अनुसार, शुआंगलोन्ग नामक पर्यटक नौका 18 यात्रियों को लेकर शनिवार दोपहर प्रांत के गुआंगयुआन शहर की बेलांग झील में यात्रा कर रही थी। नौका अपने तीन घंटे के टूर पर निकली थी। नौका करीब 2.40 बजे अपने गंतव्य पर पहुंचने से कुछ मिनट पहले डूब गई।

14 लोग अब भी लापता
हादसे के बाद तीन पुरुषों को बचा लिया गया। वहीं, बचाए गए एक बच्चे को बाद में मृत घोषित कर दिया गया। कुल 14 लोग अभी भी लापता हैं, जिनमें से अधिकांश अपने बच्चों के साथ नौका पर सवार थे।

सैर-सपाटे को निकले थे परिवार
यह हादसा उन पांच परिवारों पर बहुत भारी पड़ा, जो झील में सप्ताहांत पर सैर-सपाटा करने निकले थे। बेलांग झील एक चर्चित पर्यटक स्थल है। लापता लोगों में नौका संचालक झौउ पिकिआंग, उसकी पत्नी व चार साल का बेटा भी शामिल है।

झील में करीब 65 मीटर नीचे नौका बरामद
ब्लू स्काई बचाव टीम के एक प्रवक्ता ने रविवार कहा कि उन्होंने अंडरवाटर वीडियो कैमरों की मदद से झील में करीब 65 मीटर नीचे नौका बरामद कर ली, लेकिन किसी के जीवित होने का कोई संकेत नहीं मिला है।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
चीन, नौका हादसा, बेलांग झील, China, Boat Accident
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com