चीन के मध्य हेनान प्रांत में एक स्कूल के शयनगृह में आग लगने से कम से कम 13 लोगों की मौत हो गयी है. चीन के सरकारी अखबार ‘द पीपुल्स डेली' ने शनिवार को बताया कि हेनान के यानशानपु गांव में यिंगकाई स्कूल में शुक्रवार रात स्थानीय समयानुसार 11 बजे आग लगने की सूचना मिली.
बताया जा रहा है कि बचावकर्ता तुंरत घटनास्थल पर पहुंचे और रात 11.38 पर आग पर काबू पा लिया गया. लेकिन जब तक आग पर काबू पाया गया, तब तक काफी नुकसान हो चुका था. अखबार में बताया गया है कि 13 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. एक व्यक्ति घायल है.
स्थानीय प्राधिकारी आग लगने की वजह की जांच कर रहे हैं. चीन में खराब सुरक्षा मानकों के कारण आग लगना और अन्य जानलेवा दुर्घटनाएं आम हैं. हालांकि, ये आग किस वजह से लगी, इसकी आधिकारिक जानकारी अभी तक नहीं दी गई है.
ये भी पढ़ें :-
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं