
Viral Hack to make Paper Soap: अगर आप अक्सर ट्रेन से सफर करते हैं, तो आपने देखा होगा कि सुबह-सुबह डिब्बे में पेपर सोप बेचने वाले जरूर आ जाते हैं. हाथ धोने की जरूरत पड़े तो लोग मजबूरी में 10 रुपये का एक पैक खरीद ही लेते हैं, लेकिन सोचिए, अगर वही पेपर सोप आप घर पर ही 2 रुपये में बना लें तो? न बार-बार खरीदने की टेंशन और न खर्चे का बोझ. इसी जरूरत का हल निकाला है एक देसी जुगाड़ू ने.
ये भी पढ़ें:-1 रुपये के शैंपू से ऐसे चमकाएं जंग लगे लोहे का काला तवा, मिनटों में हटेगी जिद्दी कालिख
कैसे बनाएं 2 रुपये वाला पेपर सोप? (How to make Paper Soap at Home)
- पेपर सोप बनाने के लिए आपको चाहिए बस...
- एक कॉपी का पन्ना.
- 2 रुपये का शैम्पू सैशे.
ये भी पढ़ें:-बरसात में दीवारों और छत की काई से मिल जाएगा छुटकारा, अपनाएं ये देसी जुगाड़
तरीका बेहद आसान है:- (Make Hand made Paper Soap for Train)
- कॉपी का एक पन्ना लीजिए.
- उस पर शैम्पू डालकर अच्छे से फैला दीजिए.
- पन्ने को सूखने दें.
- अब इस पन्ने को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें.
- इन्हें स्टेपल करके एक कार्ड या कवर में रख लीजिए.
- जब भी ज़रूरत पड़े, एक टुकड़ा निकालें, पानी डालें और झाग बनाकर हाथ साफ कर लें.
यहां देखें वीडियो
New Business Unlocked 💀 pic.twitter.com/0eOTZcyTbj
— MemeCreaker (@MemeCreaker) September 7, 2025
काम कैसे करता है यह जुगाड़? (DIY paper soap 2 rupees)
- शैम्पू की परत पन्ने पर जम जाती है, जिससे वह टुकड़ा पानी लगते ही झाग देने लगता है.
- आप जितने टुकड़े बनाएंगे, उतनी बार साबुन खरीदने से बच जाएंगे.
- छोटे-छोटे पेपर स्लाइस को आसानी से जेब या पर्स में रखा जा सकता है.
ये भी पढ़ें:-बिना जामन के घर पर जमाएं हलवाई जैसी मोटी और गाढ़ी दही, अपनाइए हरी मिर्च वाला देसी जुगाड़
फायदे क्या हैं? (desi jugaad paper soap)
- कम खर्चा – 10 रुपये का सामान अब सिर्फ 2 रुपये में..
- सफर के लिए बेस्ट – हल्का है, ले जाने में आसान.
- बिजनेस आइडिया – इसे बनाकर लोग छोटे स्तर पर बेच भी सकते हैं.
- हाइजीन ऑन द गो – हाथ धोने के लिए अब कहीं भी परेशानी नहीं.
ये भी पढ़ें:-Viral Hack: दीदी का जुगाड़...बिना एक भी रुपया खर्च किए घर बैठे ऐसे करें मिक्सी के ब्लेड को धारदार
सोशल मीडिया पर चर्चा (cheap travel hygiene hacks)
इस जुगाड़ को देखकर लोग कह रहे हैं कि यह तो ट्रेन वालों का बिजनेस बंद करा देगा, किसी ने इसे मस्त बिजनेस आइडिया बताया, तो किसी ने कहा, भाई, ये जुगाड़ हर ट्रैवलर को सीखना चाहिए. कई लोगों ने इसे बच्चों और स्टूडेंट्स के लिए भी बेस्ट बताया.
ये भी पढ़ें:- यहां उगाया जाता है दुनिया का सबसे बड़ा संतरा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं