
उत्तराखंड के कई जिलों में एक बार फिर बारिश और बर्फबारी होने से इन इलाकों में एक बार फिर मौसम ने यू टर्न मारा है. इन इलाकों में बीते कुछ दिनों की तुलना में ठंड बढ़ है. आपको बता दें कि उत्तराखंड में मौसम विज्ञान केंद्र ने 15 मार्च और 17 मार्च के लिए बारिश और बर्फबारी का येलो अलर्ट जारी किया है. प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्र में खासकर यमुनोत्री गंगोत्री केदारनाथ बद्रीनाथ और मुनस्यारी में बर्फबारी की संभावना मौसम विभाग ने जताई थी. इसके चलते गंगोत्री, यमुनोत्री ,खरसाली, जानकी चट्टी ,बद्रीनाथ ,हनुमान चट्टी और औली में सुबह से ही जमकर बर्फबारी हो रही है. बर्फबारी और बारिश के चलते तापमान में काफी गिरावट दर्ज की जा रही है.

मार्च का महीना आधा हो चुका है और अभी भी बदलते मौसम ने लोगों के लिए खासी दिक्कतें कर रखी है. वजह यही है कि अभी भी ऊंचाई वाले क्षेत्रों में जमकर बर्फबारी हो रही है जिससे तापमान काफी नीचे आ गया है. इसके अलावा मैदानी क्षेत्रों में बारिश की वजह से भी तापमान में काफी गिरावट आई है.
उत्तराखंड मौसम विज्ञान केंद्र ने उत्तराखंड में मौसम को लेकर जो रिलीज भी जारी की है, उसमे 13 मार्च से 17 मार्च तक बारिश, बर्फबारी और तेज हवाओं के साथ बिजली गिरने की संभावना जताई थी. मौसम विभाग के मुताबिक 16 मार्च को उत्तरकाशी चमोली रुद्रप्रयाग बागेश्वर और पिथौरागढ़ में बर्फबारी और बारिश की संभावना जताई है. इसके अलावा 17 मार्च को उत्तरकाशी रुद्रप्रयाग चमोली बागेश्वर और पिथौरागढ़ में बारिश बर्फबारी के साथ तेज हवाओं के चलने की संभावना मौसम विभाग में जताई है.

मौसम विभाग ने 3000 मीटर से लेकर 3500 मीटर तक प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना जताई है. उत्तराखंड के ऊंचाई वाले क्षेत्र की बात करें तो गंगोत्री नेशनल हाईवे के पास झांगथांग मैं ग्लेशियर आने की वजह से नेशनल हाईवे बंद हो गया है, लगातार बर्फबारी हो रही है. इसकी वजह से यातायात प्रभावित हुआ है तो दूसरी तरफ उत्तरकाशी के हर्षिल, गंगोत्री जानकी चट्टी यमुनोत्री में सुबह से बर्फबारी हो रही है.
यही हाल चमोली जिले के ओली और बद्रीनाथ क्षेत्र का है. जहां सुबह से अच्छी खासी बर्फबारी हुई है जिस ऊंचाई वाले क्षेत्र की पहाड़ियां सफेद चादर से ढक गई है.उत्तराखंड के मैदानी क्षेत्र की बात करें तो देहरादून और हरिद्वार मैं देर रात से तेज हवाओं के साथ बारिश हुई है, जिससे मैदानी क्षेत्रों में भी तापमान नीचे गिरा है. देहरादून समेत हरिद्वार और नैनीताल जिले में 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चली है.

बद्रीनाथ और यमुनोत्री धाम में -3 डिग्री तापमान रिकार्ड किया गया, केदारनाथ धाम में -1 डिग्री तापमान रहा तो ही गंगोत्री धाम में दो डिग्री तापमान रिकार्ड किया गया. उत्तराखंड में चार बड़े शहरों में तापमान और मौसम की बात करें तो देहरादून में 24.4 डिग्री तापमान रहा, टिहरी जिले में 8.6 डिग्री तापमान रिकार्ड किया गया साथ ही पंतनगर में 27.8 डिग्री तापमान रिकार्ड किया गया. मुक्तेश्वर की बात करें तो 10 डिग्री तापमान रिकार्ड किया गया इसके अलावा अल्मोड़ा जिले में 11.3 डिग्री तापमान रहा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं