विज्ञापन
This Article is From Jun 26, 2025

Rudraprayag Bus Accident: हादसे में घायल हुए बच्चे रो-रो कर अपने माता-पिता को लगाते रहे आवाज, लेकिन...

हादसा इतना खतरनाक था कि जब एसडीआरएफ पुलिस और स्थानीय लोगों ने बचाया तो वह बच्चे दोनों सड़क पर जोर जोर से चिल्ला रहे थे और अपने माता-पिता को आवाज दे रहे थे. इस भयानक हादसे का डर दोनों बच्चों के चेहरों पर साफ दिखाई दे रहा था.

Rudraprayag Bus Accident: हादसे में घायल हुए बच्चे रो-रो कर अपने माता-पिता को लगाते रहे आवाज, लेकिन...
  • दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हुए हैं और मदद के लिए चिल्ला रहे थे.
  • दोनों बच्चे रोते हुए अपने माता-पिता को आवाज दे रहे थे.
  • बस श्रद्धालुओं को केदारनाथ और बद्रीनाथ की यात्रा पर ले जा रही थी.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
रुद्रप्रयाग:

उत्तराखंड में लगातार सड़क हादसे बढ़ते जा रहे हैं और मॉनसून में इस तरह के हादसे होने का खतरा और भी बढ़ जाता है. इसी बीच गुरुवार को रुद्रप्रयाग में बस के नदी में गिर जाने वाले हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है और 9 लोग अभी भी लापता हैं, जिनकी तलाश जारी है. बता दें कि इस हादसे में एक 7 साल की लड़की और 10 साल का लड़का भी गंभीर रूप से घायल हो गया है. 

हादसा इतना खतरनाक था कि जब एसडीआरएफ पुलिस और स्थानीय लोगों ने उन्हें बचाया तो वह बच्चे दोनों सड़क पर जोर जोर से चिल्ला रहे थे और अपने माता-पिता को आवाज दे रहे थे. इस भयानक हादसे का डर दोनों बच्चों के चेहरों पर साफ दिखाई दे रहा था. शायद इन दोनों बच्चों को इस बात का कोई अंदाजा नहीं था कि घर से निकलकर केदारनाथ दर्शन करते हुए उन्हें इस तरह का कोई मंजर देखने को मिल सकता है. 

बस दुर्घटना में घायलों का विवरण- 

  • दीपिका सोनी, निवासी सिरोही मीना वास, राजस्थान उम्र 42 वर्ष
  • हेमलता सोनी, निवासी प्रताप चौक, गोगुण्डा गोगुण्डा, राजस्थान, उम्र 45 वर्ष
  • ईश्वर सोनी, निवासी ई  202 पर्वत सिलिकॉन पैलेस, नियर अर्चना स्कूल, गुजरात उम्र 46 वर्ष
  • अमिता सोनी, निवासी 701 702 बिल्डिंग नं. 3 मीरा रोड, महाराष्ट्र, उम्र 49 वर्ष
  • सोनी भावना ईश्वर, निवासी ई 202 पर्वत सिलिकॉन पैलेस, नियर अर्चना स्कूल, गुजरात, उम्र 43 वर्ष
  • भव्य सोनी, निवासी ई 202 सिलिकॉन पैलेस, बाम्बे मार्केट, नियर अर्चना स्कूल, गुजरात, उम्र 07 वर्ष
  • पार्थ सोनी, निवासी वार्ड नं. 11, राजगढ़, वीर सावरकर मार्ग ग्राम राजगढ़ मध्य प्रदेश, उम्र 10 वर्ष
  • सुमित कुमार(चालक), पुत्र नरेश कुमार, निवासी बैरागी कैम्प, हरिद्वार, उम्र 23 वर्ष

बता दें कि सभी बद्रीनाथ की तरफ जा रहे थे. श्रद्धालुओं में राजस्थान, गुजरात और मध्य प्रदेश के यात्री थे. इसी बीच घायल चालक सुमित कुमार ने बताया कि वह हरिद्वार के कनखल से बस लेकर सभी यात्रियों को पहले केदारनाथ फिर बद्रीनाथ के दर्शन कराने ले जा रहा था. सुमित कुमार ने बताया कि पीछे से अचानक से एक ट्रक ने टक्कर मारी जिसकी वजह से हादसा हुआ. 

वहीं एक अन्य घायल दीपिका ने इलाज के लिए एम्स ऋषिकेश ले जाते समय कहा "हम रुद्रप्रयाग से बद्रीनाथ जा रहे थे. एक ट्रक ने हमारी बस को टक्कर मार दी, जिससे हमारी बस खाई में गिर गई. हम 20 लोग थे, और मैं उनमें से केवल 8 को जानती हूं." 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com