
- उत्तराखंड के कई इलाकों में मॉनसून की बारिश से नदियां उफान पर आ गई हैं और जलभराव की समस्या बढ़ी है.
- ऋषिकेश में लगातार बारिश के कारण सब्जी मंडी में पानी भर गया और सब्जियां सड़क पर बहती हुई नजर आईं.
- देहरादून में भारी बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर आ गए हैं. इस दौरान तमसा नदी का रौद्र रूप देखने को मिला.
धराली की तबाही के बाद हालात पूरी तरह से सामान्य भी नहीं हुए थे कि अब उत्तराखंड के अलग-अलग इलाकों में बारिश आफत बनकर परेशान कर रही है. मॉनसून के दौरान पहाड़ों पर बारिश का दौर लगातार जारी है और इसके कारण नदी-नाले भी उफान पर हैं. साथ ही निचले इलाकों में भी जमकर बारिश हो रही है. प्रदेश के देहरादून, हल्द्वानी और ऋषिकेश में बारिश के कारण आम लोगों का जीवन अस्तव्यस्त हो गया है. बारिश के कारण जहां ऋषिकेश में सब्जियां सड़क पर बहती नजर आईं तो देहरादून में नदी का तेज बहाव देखने को मिला. बारिश के कई वीडियो सामने आए हैं.
ऋषिकेश में रविवार से ही बारिश का दौर लगातार जारी है. इसके कारण आम जीवन अस्त व्यक्त हो गया है. ऋषिकेश में आज भी सुबह से तेज बारिश हो रही है और जगह-जगह जलभराव है. साथ ही सड़कें पानी से लबालब भरी नजर आ रही हैं. ऋषिकेश की सब्जी मंडी में बारिश के पानी ने ऐसा रूप दिखाया है कि सड़कों पर महंगी सब्जियां तैरती नजर आ रही हैं. सब्जी मंडी में पानी भरा हुआ है, लोग बहती सब्जियों को पकड़ रहे हैं.
ऋषिकेश में आफत की बारिश
— NDTV India (@ndtvindia) August 11, 2025
जलमग्न हुईं सड़के, तैरती महंगी-महंगी सब्जियां, सब्जी मंडी में भरा पानी#Rishikesh pic.twitter.com/bT5QRyIQms
देहरादून में भी जमकर बारिश
देहरादून में भी रविवार रात से लगातार मूसलाधार बारिश जारी है और रिस्पना, बिंदाल सहित कई नदियां और बरसाती नाले उफान पर आ गए हैं. पुलिस ने बताया कि देहरादून के शांति विहार में लगातार बारिश से उफान पर आए एक नाले में दो बच्चे बह गए जिसमें से एक की मौत हो गयी जबकि दूसरे को बचा लिया गया. देहरादून और कुछ अन्य क्षेत्रों में 12वीं तक के स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है. साथ ही तमसा नदी उफान पर है, जिसका एक वीडियो भी सामने आया है.
#WATCH | Dehradun, Uttarakhand: Tamsa river in spate following incessant rainfall in the region.
— ANI (@ANI) August 11, 2025
(Visuals from Tapkeshwar Mahadev Mandir, Dehradun) pic.twitter.com/EIntY5ERhj
हल्द्वानी में दुकानों-मकानों में भरा पानी
इसके साथ ही हल्द्वानी में भी आज सुबह से ही लगातार बारिश हो रही है. इसके कारण शहर के प्रमुख इलाकों में जलभराव की स्थिति है. कई इलाकों में दुकानों और मकानों में पानी घुस गया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं