
Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में लोग चारधाम यात्रा पर जाते है, ऐसे में लोग यह जानना चाहते हैं कि वहां का मौसम कैसा है. इस रिपोर्ट में हम आपको बताएंगे कि वहां का मौसम कैसा रहने वाला है. उत्तराखंड में मौसम विभाग ने तेज हवाओं के साथ बिजली गिरने ओलावृष्टि और बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने 21 मई से 27 मई तक उत्तराखंड राज्य के कई हिस्सों के लिए अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने 21 मई को ऑरेंज अलर्ट और 22 मई से 27 मई तक येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार चारधाम और यात्रा मार्गों पर भी वर्षा और तेज हवा चलने संभावना हैं. दून में आंशिक बादल छाए रह सकते हैं, हल्की बारिश भी हो सकती है.
इन इलाकों में जारी अलर्ट
मौसम विभाग ने अपने अलर्ट में 21 मई को राज्य के कुछ जिलों में जिसमें देहरादून, अल्मोड़ा, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और टिहरी को लेकर अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक इस दौरान 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती है और इस दौरान तेज बारिश के साथ बिजली गिरने की संभावना भी मौसम विभाग ने जताई है. वहीं मौसम विभाग ने 23 मई और 24 मई को भारी बारिश 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है.
मौसम विभाग के मुताबिक राजू के मैदानी हिस्सों में हल्की बारिश और गरज के साथ बारिश की संभावना हो सकती है. लेकिन इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर रफ्तार से हवा भी चल सकती है. ऐसे में लोगों को अलर्ट रहने की मौसम विभाग ने एडवाइजरी भी जारी की है.
चट्टानों के गिरने या पत्थरों के गिरने की संभावना
मौसम विभाग के मुताबिक 22 मई को पौड़ी, नैनीताल ,चंपावत, अल्मोड़ा ,बागेश्वर और पिथौरागढ़ के कुछ स्थान में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. मौसम विभाग ने अपने साथ दिनों के पूर्व अनुमान में ज्यादातर प्रदेश के हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग के मुताबिक इस दौरान पहाड़ों पर बारिश की वजह से चट्टानों के गिरने या पत्थरों के गिरने की संभावना बनी रहेगी, क्योंकि इन 7 दिनों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती है.
इसके अलावा उत्तराखंड में चार धाम यात्रा चल रही है और देश के कई राज्यों से यात्री चार धाम के अलावा उत्तराखंड के कई पर्यटक स्थलों पर घूमने आ रहे हैं. इसलिए हाथ से लोगों को यह अलर्ट किया गया है कि वह मौसम के मुताबिक ही पहाड़ों पर अपना सफर करें
इसके अलावा एडवाइजरी भी जारी की गई है कि जब बारिश या फिर तेज हवाएं चल तब वह अपनी यात्रा स्थगित करें और किसी सुरक्षित स्थान पर बारिश हमने का इंतजार करें. वहीं केदारनाथ और यमुनोत्री पैदल मार्ग पर बारिश और तेज आंधी के समय पैदल यात्रा न करें.
ये भी पढ़ें- दिल्ली में भीषण गर्मी का टॉर्चर, शहर के इन इलाकों में 40 पार पहुंचा पारा; जानें कब बरसेगा बदरा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं