समाजवादी पार्टी (SP) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर संविधान और लोकतंत्र को खत्म करने की कोशिश का आरोप लगाते हुए रविवार को कहा कि इस लिहाज से प्रदेश का नगरीय निकाय चुनाव बेहद महत्वपूर्ण है और इससे आगामी लोकसभा चुनाव के लिए संदेश भी जाएगा.
अखिलेश यादव ने कहा, ‘‘भाजपा सरकार जनता से कई तरह के कर वसूलती है, लेकिन उन्हें कोई सुविधा नहीं देती है. स्मार्ट सिटी के नाम पर इसने (भाजपा सरकार ने) धोखा किया है और बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हुआ है.''
प्रदेश में हो रहे नगरीय निकाय चुनाव में समाजवादी पार्टी के उम्मीदवारों के प्रचार के लिए गोरखपुर, देवरिया और संतकबीर नगर पहुंचे सपा प्रमुख ने कहा, ‘‘भाजपा लोकतंत्र और संविधान को समाप्त कर रही है. महापौर चुनाव महत्वपूर्ण चुनाव हैं, और मैं आप सभी से समाजवादियों को जिताने की अपील करूंगा. यहीं से 2024 (लोकसभा चुनाव) का संदेश जाएगा. यह भाजपा की हार की शुरुआत भी होगी.''
उन्होंने कहा कि बेरोजगारी तथा महंगाई काफी बढ़ गई है और इसके लिए भाजपा जिम्मेदार है.
अखिलेश ने दावा किया, ‘‘प्रदेश की जनता भाजपा से परेशान महसूस कर रही है और उन्होंने बदलाव लाने का मन बना लिया है. गोरखपुर में सपा पहले भी भाजपा को हरा चुकी है और आगे भी ऐसा करेगी.''
प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘कचरा हटाना, नालियां साफ करना, सीवर लाइन जोड़ना और छुट्टा जानवरों की समस्याओं का समाधान करना नगर निगम का कर्तव्य है. हालांकि, इन सवालों का जवाब देने के बजाय (मैं) नहीं जानता कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ क्या कहते रहते हैं. मुख्यमंत्री ने 2017 में गोरखपुर में मेट्रो ट्रेन चलाने की घोषणा की थी, लेकिन आज तक कोई मेट्रो ट्रेन देखने को नहीं मिली है.''
गोरखपुर से सपा की महापौर पद की उम्मीदवार काजल निषाद के पक्ष में वोट मांगते हुए सपा प्रमुख ने कहा, ‘‘भाजपा दलितों, सवर्णों, अल्पसंख्यकों और सभी का अपमान कर रही है. हम समाजवादी लोग चाहते हैं कि जातिवार जनगणना कराई जाए ताकि सभी को उनकी आबादी के अनुपात में उनका अधिकार और सम्मान मिले, मगर जातिवार जनगणना के नाम पर भाजपा घबरा जाती है.''
यादव ने राज्य में कानून-व्यवस्था का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘जो लोग कानून-व्यवस्था की बात करते हैं, उन्हें बताना चाहिए कि उप्र में स्थाई पुलिस महानिदेशक क्यों नहीं है. कार्यकारी पुलिस महानिदेशक सेवानिवृत्त हो गए हैं. उनके स्थान पर जिन्हें नियुक्त किया गया है, वह भी एक कार्यवाहक हैं. जो अपने प्रदेश में पुलिस महानिदेशक को नियुक्त नहीं कर सकता उससे कमजोर मुख्यमंत्री कोई और नहीं हो सकता है.''
सपा मुखिया ने भाजपा पर सांप्रदायिक विभाजन कराने का आरोप लगाते हुए कहा, ‘‘वे (भाजपा) अपनी कुर्सी बचाने के लिए नए मुद्दे उठाते हैं, ताकि महंगाई और बेरोजगारी पर कोई बहस न हो. भाजपा के लोग हिंदुओं और मुसलमानों के बीच विभाजन पैदा करते हैं.''
प्रदेश के नगरीय निकाय चुनाव के तहत गोरखपुर और देवरिया में चार मई को मतदान होगा, जबकि संत कबीर नगर में 11 मई को मतदान होगा. मतगणना 13 मई को होगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं