विज्ञापन

उत्तर प्रदेश: पुलिसकर्मी ने महिला से रिश्वत में मांगा कूलर, एसपी ने किया जवान लाइन हाजिर

शिकायत के आधार पर एसपी ने सीओ को जांच का आदेश दिया था. विभागीय जांच में पुलिसकर्मी दोषी पाया गया.

उत्तर प्रदेश: पुलिसकर्मी ने महिला से रिश्वत में मांगा कूलर, एसपी ने किया जवान लाइन हाजिर

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मऊ में एसपी ने एक पुलिसकर्मी को रिश्वत मांगने के आरोप में निलंबित कर दिया. जानकारी के अनुसार सिपाही पर महिला से गाली-गलौज करने एवं रिश्वत में कूलर मांगने का आरोप था. पीड़ित महिला के पति ने इस मामले में एसपी मऊ को एक शिकायती प्रार्थना पत्र देकर सिपाही के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की थी. साक्ष्य के रूप में सिपाही एवं महिला के बीच हुए बातचीत का ऑडियो भी एसपी को सौंपा गया था. एसपी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए इसकी जांच सीओ अभय कुमार सिंह को सौंपी थी. जांच में आरोप सही पाए गए. 

क्या था मामला? 
मधुबन थाना क्षेत्र के कटघरा शंकर निवासी ओम प्रकाश शर्मा ने एसपी मऊ को एक तहरीर देकर मधुबन थाना पर तैनात आरक्षी मनीष कुमार प्रजापति पर कई गंभीर आरोप लगाए थे. आरोप था कि एक मामले को लेकर सिपाही ने उसकी पत्नी से 6000 रूपये की घूस की मांग की थी. फ़ोन पर पत्नी को भद्दी-भद्दी गालियां दी और खुद के लिए एक कूलर की भी मांग की. महिला ने फोन पर हुई तमाम बातों को रिकॉर्ड कर लिया था. 

सीओ को सौंपी गयी थी जांच 
इस मामले में एसपी मऊ से शिकायत के बाद पूरे मामले की जांच सीओ मधुबन अभय कुमार सिंह को सौंपी गयी. जांच में सिपाही पर लगाए गए सभी आरोप सही पाए गए. सीओ द्वारा भेजी गयी जांच रिपोर्ट के आधार पर एसपी मऊ ने आरोपी सिपाही को निलंबित करने का आदेश जारी किया. 

ये भी पढ़ें- :

अखिलेश और डिंपल यादव क्यों हो रहे हैं सोशल मीडिया पर ट्रोल? 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
ओम प्रकाश राजभर बदलेंगे अपनी पार्टी का चुनावी निशान, जानिए क्या है वजह
उत्तर प्रदेश: पुलिसकर्मी ने महिला से रिश्वत में मांगा कूलर, एसपी ने किया जवान लाइन हाजिर
धार्मिक स्वतंत्रता में धर्मांतरण का सामूहिक अधिकार नहीं है शामिल : इलाहाबाद हाईकोर्ट
Next Article
धार्मिक स्वतंत्रता में धर्मांतरण का सामूहिक अधिकार नहीं है शामिल : इलाहाबाद हाईकोर्ट
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com