विज्ञापन

नाम पूछा और गोली मार दी... पहलगाम आतंकी हमले में कानपुर के शुभम की हत्या, 2 महीने पहले हुई थी शादी

पहलगाम आतंकी हमले में जान गंवाने वालों में कानपुर के व्यापारी का बेटा भी शामिल है.वह पत्नी और परिवार के साथ कश्मीर घूमने गया था और आतंकियों का शिकार बन गया.

पहलगाम में कानपुर के व्यापारी के बेटे की हत्या.
कानपुर:

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में उत्तर प्रदेश के कानपुर के एक युवक की भी मौत हो गई. कानपुर के शुभम द्विवेदी आतंकियों की गोली का शिकार हो गए. शुभम द्विवेदी की शादी फरवरी में हुई थी. वह परिवार के साथ कश्मीर की वादियों में घूमने गए थे. लेकिन पत्नी के सामने ही आतंकियों ने उनको मौत के घाट उतार दिया.

ये भी पढ़ें-अचानक गोलियों की आवाज सुनी... पहलगाम आतंकी हमले के वक्त मौजूद लोगों ने बताया आखिर हुआ क्या था

पहलगाम में कानपुर के शुभम की हत्या

 शुभम द्विवेदी कानपुर के महाराजपुर थाना क्षेत्र के हाथीपुर रघुवीर नगर के रहने वाले थे. उनके पिता संजय द्विवेदी कानपुर में सीमेंट का व्यवसाय करते हैं. वह पूरे परिवार के साथ कश्मीर गए थे. लेकिन आतंकियों का शिकार बन गए. शुभम की हत्या की पुष्टि थानाध्यक्ष महाराजपुर संजय पाण्डेय ने की है. मृतक का घर थाना चकेरी क्षेत्र के श्यामनगर में भी है. शुभम की हत्या की खबर से कानपुर में मौजूद उनके परिवार के लोग सदमे में हैं.

दो महीने पहले हुई शादी, कश्मीर घूमने गए थे

जानकारी के मुताबिक, शुभम अपनी पत्नी और माता-पिता समेत परिवार के अन्य सदस्यों के साथ कश्मीर घूमने गए थे. दोपहर को 3 बजे के करीब जब उनके चाचा ने हालचाल जानने के लिए शुभम के पिता को फोन किया तो उनको इस घटना के बारे में पता चला.

(दो महीने पहले हुई थी शुभम की शादी)

(दो महीने पहले हुई थी शुभम की शादी)

घुड़सवारी के दौरान आतंकियों ने मारी गोली

शुभम के चाचा के मुताबिक, वह अपनी पत्नी के साथ घुड़सवारी के लिए निकला था, तभी आतंकियों ने पहले उनका नाम पूछा और फिर गोली मार दी. ये बातें शुभम की पत्नी ने परिवार को बताई हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com