 
                                            UP Coronavirus Updates: लखनऊ कैंटोनमेंट के तोपखाना इलाके में कोरोना का मरीज़ मिलने के बाद वहां सेंट्रल कमान ने सैनिकों के जाने पर रोक लगा दी है. कैंटोनमेंट में सदर कसाईबाड़ा इलाक़ा पहले से ही हॉटस्पॉट है. इस तरह अब लखनऊ में 14 हॉटस्पॉट हो गए हैं. शनिवार को लखनऊ में 56 कोरोना पॉजिटिव मिले. यह सभी जमाती या उनके संपर्क में आये हुए लोग हैं.
अगर पूरे उत्तर प्रदेश की बात करें तो राज्य में कोरोना संक्रमण के 125 नये मामले सामने आये हैं. इसके साथ ही शनिवार को राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 974 हो गयी. स्वास्थ्य विभाग की बुलेटिन में बताया गया कि राज्य में अब तक 108 लोग उपचारित होकर घर जा चुके हैं. शनिवार को 125 नये मामले आये जिनमें से तबलीगी जमात के 86 सदस्य हैं. बुलेटिन के अनुसार राज्य में अब तक कोरोना संक्रमण से 14 मौतें हुई हैं. आगरा में सबसे अधिक पांच लोगों की मौत हुई है. मुरादाबाद और मेरठ में दो-दो और लखनऊ, कानपुर, बस्ती, बुलंदशहर एवं वाराणसी में एक-एक मौत हुई है.
अगर देश भर की बात की जाए तो शनिवार शाम स्वास्थय मंत्रालय द्वारा आंकड़ों के अनुसार भारत में इस खतरनाक वायरस से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 14792 पहुंच गई है. वहीं मृतकों की संख्या 488 हो गई है. अगर पिछले 24 घंटों की बात करें तो आपको बता दें कि खबर लिखे जाने तक, पिछले 24 घंटों में 957 नए मामले सामने आए हैं, वहीं 36 लोगों की मौत हुई है. इसके अलावा इस बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या में भी इजाफा देखने को मिला है, जोकि बढ़कर 2015 हो गई. है. बता दें कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए देश में लगाए गए लॉकडाउन (Lockdown) को 3 मई तक बढ़ाया गया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
