विज्ञापन

CM योगी के 'बंटेंगे तो कटेंगे' नारे पर ये क्या बोल गए अखिलेश यादव

'बंटेंगे तो कटेंगे' स्लोगन पर पूरा विपक्ष बीजेपी को घेर रहा है. सपा ने बीजेपी के 'बंटेंगे तो कटेंगे' पर पलटवार किया है और कहा है ''न बंटेंगे न कटेंगे', 2027 में नफरत करने वाले हटेंगेय हिंदू-मुस्लिम एक रहेंगे तो नेक रहेंगे.''

CM योगी के 'बंटेंगे तो कटेंगे' नारे पर ये क्या बोल गए अखिलेश यादव
"देश के इतिहास में ये नारा ‘निकृष्टतम-नारे’ के रूप में दर्ज होगा": अखिलेश यादव
लखनऊ:

उत्तर प्रदेश में उपचुनाव के बीच पोस्टर के स्लोगन की सियासत शुरू हो गई है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नारे 'बंटेंगे तो कटेंगे' पर संघ परिवार की मुहर के बाद इसके अब होर्डिंग दिखने लगे हैं. पोस्टर के जरिए बीजेपी के हिंदुत्व के एजेंडे को धार मिल रही है. वहीं इस नारे को लेकर विपक्ष ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को घेरना भी शुरी कर दिया है. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी के नारे पर टिप्पणी करते हुए राजनीतिक इतिहास का सबसे ख़राब नारा बताया है.

योगी ने आगरा में एक कार्यक्रम में कहा था कि आप देख रहे हैं बांग्लादेश में क्या हो रहा है? वे गलतियां यहां नहीं होनी चाहिए। बटेंगे तो कटेंगे, एक रहेंगे तो नेक रहेंगे, सुरक्षित रहेंगे और समृद्धि की पराकाष्ठा पर पहुंचेंगे। इसके बाद यह स्लोगन तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है।

जिसके पास जो होगा, वो वही तो बेचेगा: अखिलेश यादव

अखिलेश यादव पोस्ट में लिखा "उनका ‘नकारात्मक-नारा' उनकी निराशा-नाकामी का प्रतीक है. इस नारे ने साबित कर दिया है कि उनके जो गिनती के 10% मतदाता बचे हैं अब वो भी खिसकने के कगार पर हैं, इसीलिए ये उनको डराकर एक करने की कोशिश में जुटे हैं लेकिन ऐसा कुछ होनेवाला नहीं. ‘नकारात्मक-नारे' का असर भी होता है, दरअसल इस ‘निराश-नारे' के आने के बाद, उनके बचे-खुचे समर्थक ये सोचकर और भी निराश हैं कि जिन्हें हम ताक़तवर समझ रहे थे, वो तो सत्ता में रहकर भी कमज़ोरी की ही बातें कर रहे हैं. जिस ‘आदर्श राज्य' की कल्पना हमारे देश में की जाती है, उसके आधार में ‘अभय' होता है; ‘भय' नहीं. ये सच है कि ‘भयभीत' ही ‘भय' बेचता है क्योंकि जिसके पास जो होगा, वो वही तो बेचेगा". 

"देश के इतिहास में ये नारा ‘निकृष्टतम-नारे' के रूप में दर्ज होगा और उनके राजनीतिक पतन के अंतिम अध्याय के रूप में आख़िरी ‘शाब्दिक कील-सा' साबित होगा. देश और समाज के हित में उन्हें अपनी नकारात्मक नज़र और नज़रिये के साथ अपने सलाहकार भी बदल लेने चाहिए, ये उनके लिए भी हितकर साबित होगा. एक अच्छी सलाह ये है कि ‘पालें तो अच्छे विचार पालें' और आस्तीनों को खुला रखें, साथ ही बाँहों को भी, इसी में उनकी भलाई है।. सकारात्मक समाज कहे आज का, नहीं चाहिए भाजपा!

Video : Maharashtra Politics: Arvind Sawant के बयान पर भड़कीं Shaina NC, FIR दर्ज

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com