यूपी के कुछ पुलिस कर्मियों ने काली पट्टी बांधकर सोशल मीडिया पर तस्वीर पोस्ट की है.
खास बातें
- नाराज पुलिस कर्मी काली पट्टी बांधकर फोटो पोस्ट कर रहे
- पुलिस विभाग और मीडिया को अपशब्द कह रहे
- यूपी के डीजीपी ओपी सिंह ने जारी की गाइड लाइन
यूपी के पुलिस वालों के लिए आज सोशल मीडिया पॉलिसी जारी हो गई है. ऐसा इसलिए किया गया है क्योंकि यूपी पुलिस में सिपाहियों का एक तबका विवेक तिवारी की हत्या के आरोपी सिपाहियों की हिमायत में सोशल मीडिया पर मुहिम चला रहा है. यह लोग काली पट्टी बांधकर अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं और अपने विभाग और मीडिया को अपशब्द कह रहे हैं.
पुलिस कर्मियों के लिए गाइड लाइन यूपी के डीजीपी ओपी सिंह ने जारी की है. इसके मुताबिक अब कोई भी पुलिस वाला सर्विस कंडक्ट रूल का उल्लंघन करने वाली कोई पोस्ट सोशल मीडिया पर नहीं डाल सकेगा. पुलिस के कायम किए गए किसी भी मुकदमे या उसके इनवेस्टीगेशन पर कमेंट नहीं कर सकेगा. अपने विभाग,अपने सहकर्मी या अपने अफसरों के बारे में कोई आलोचना नही कर सकेगा.
VIDEO : पुलिस की सोच बदलने के लिए ट्रेनिंग
गाइड लाइन के अनुसार कोई भी पुलिस कर्मी किसी जाति, धर्म, सम्प्रदाय, व्यवसाय, जेंडर या क्षेत्र की आलोचना नहीं करेगा. सरकार,सरकारी नीतियों, कोई नेता या राजनीतिक दल के बारे में टिप्पणी नहीं करेगा और हथियार के साथ अपनी फोटो पोस्ट नहीं कर सकेगा.