वाराणसी के दाल मंडी क्षेत्र में तीन मीटर चौड़ी गली को 17 मीटर चौड़ा करने के लिए व्यापक कार्रवाई की जा रही है नगर निगम ने दाल मंडी की 151 इमारतों को नोटिस ऑफ डिमांड भेजकर 1 करोड़ 78 लाख रुपये बकाया बताया है अधिग्रहण के तहत 181 मकानों और दुकानों को तोड़कर गली चौड़ी करने की योजना बनाई गई है