विज्ञापन

नोएडा में भीषण सर्दी, नर्सरी से आठवीं क्लास तक के स्कूल बंद, DM ने जारी किए आदेश

डीएम ने साफ कहा कि अगले आदेश तक सभी कक्षाएं बंद रहेंगी. इसके बाद स्कूल कब खोले जाएंगे, इसके लिए अलग से आदेश जारी किया जाएगा. कुछ दिनों से नोएडा में औसत अधिकतम तापमान 19 डिग्री और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया जा रहा है.

नोएडा में भीषण सर्दी, नर्सरी से आठवीं क्लास तक के स्कूल बंद, DM ने जारी किए आदेश
नोएडा:

नोएडा में बढ़ती ठंड को देखते हुए सभी सीबीएसई, आईसीएसई, आईबी के अलावा यूपी और अन्य बोर्ड की नर्सरी से आठवीं तक के क्लास को बंद कर दिया गया है. यह आदेश गौतमबुद्ध नगर के डीएम ने जारी किया है. आदेश में स्पष्ट है कि घने कोहरे और भीषण सर्दी के चलते ऐसा किया गया है.

डीएम ने साफ कहा कि अगले आदेश तक सभी कक्षाएं बंद रहेंगी. इसके बाद स्कूल कब खोले जाएंगे, इसके लिए अलग से आदेश जारी किया जाएगा. कुछ दिनों से नोएडा में औसत अधिकतम तापमान 19 डिग्री और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया जा रहा है. फिलहाल भीषण सर्दी से निजात नहीं मिलने की संभावना है. वहीं, शीतलहर का प्रकोप भी जारी है.

अगर नोएडा के मौजूदा तापमान की बात करें तो अगले सोमवार तक अधिकतम तापमान 18 और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रहेगा. नोएडा में अधिकांश स्कूल 10 जनवरी तक पहले ही बंद हैं. कई स्कूल खुले थे. जिनको लेकर आदेश जारी किया गया. आदेश का पालन नहीं करने पर स्कूल प्रबंधन के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी.

राजधानी दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में कोल्डवेव का असर लगातार जारी है. आने वाले कुछ दिनों तक तेज हवाओं से शीत लहर के प्रकोप का असर देखने को मिलेगा. मौसम विभाग के मुताबिक अभी चल रही हवा से 2 गुना तेज गति से हवा चलेगी और लोगों को भीषण सर्दी का सामना करना पड़ेगा.

इसके अलावा 6 जनवरी को मौसम विभाग ने एनसीआर में बारिश की संभावना भी जताई है. मौसम विभाग ने कोल्डवेव का अलर्ट जारी करते हुए बताया है कि दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में 11 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने की आशंका जताई गई है. इसकी वजह से लोगों को भीषण सर्दी का सामना करना पड़ेगा.

पश्चिमी विक्षोभ में आई गड़बड़ी के चलते पहाड़ी इलाकों में जमकर हो रही बर्फबारी का सीधा असर एनसीआर के मैदानी इलाकों में देखने को मिल रहा है. घने कोहरे और न्यूनतम तापमान में आई गिरावट से लोगों का सामना हो रहा है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: