विज्ञापन
This Article is From Jan 21, 2018

सहारनपुर सड़क दुर्घटना में किशोरों की मौत का मामला : आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ 'लापरवाही के चलते मौत' का मामला दर्ज

आसपास के लोगों ने तुरन्त ही इन दोनों किशोरों को नाले से बाहर निकाला तो वे खून से लथपथ थे. बाद में दोनों घायलों को टैम्पो के माध्यम से अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया

सहारनपुर सड़क दुर्घटना में किशोरों की मौत का मामला : आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ 'लापरवाही के चलते मौत' का मामला दर्ज
सहारनपुर : आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ 'लापरवाही के चलते मौत' का मामला दर्ज (फाइल फोटो)
सहारनपुर: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में गंभीर रूप से घायल दो किशोरों को पुलिस वालों ने अस्पताल ले जाने से मना कर दिया था. इन दोनों किशोरों की बाद में मौत हो गई थी. इसके बाद आरोपी पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया था. अब इन पुलिसकर्मियों के खिलाफ 'लापरवाही के चलते मौत' का मामला दर्ज कर लिया गया है.

यूपी: पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में 8 साल के बच्‍चे की गोली लगने से मौत

बता दें कि ये पुलिसकर्मी उस वक्त यूपी सरकार के प्रोजेक्ट डायल 100 पर तैनात थे. इन पुलिसकर्मियों को जब फोन करके लोगों ने मदद के लिए बुलाया तो इनका कथित रूप से कहना था कि खून से गाड़ी गंदी हो जायेगी. सहारनपुर के एसपी (सिटी) प्रबल प्रताप सिंह ने बताया था कि गुरुवार देर रात अर्पित खुराना (17) और उसका दोस्त सन्नी (17) बाइक से अपने घर लौट रहे थे तभी बेरी बाग इलाके मे मंगलनगर चौक पर इनकी बाइक अनियन्त्रित होकर एक खम्बे से टकरा गई और पास स्थित एक नाले मे गिर गई.

आसपास के लोगों ने तुरन्त ही इन दोनों किशोरों को नाले से बाहर निकाला तो वे खून से लथपथ थे. लोगों ने डायल 100 को सूचित किया. लोगों ने बताया कि डायल 100 पर तैनात पुलिसकर्मियो ने घायल किशोरों को अपनी गाडी मे बैठाकर अस्पताल ले जाने से मना कर दिया.

VIDEO - सड़क पर तड़पते रहे दो घायल, पुलिस को नहीं हुई कोई फिक्र


बाद में दोनों घायलों को टैम्पो के माध्यम से अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया

इनपुट- भाषा, एएनआई

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com