विज्ञापन

'मैंने इसे पहचान...', बदमाश का नकाब नीचे गिरा तो कलेक्शन एजेंट ने देखा चेहरा, सीने में मारी गोली

पुलिस अधिकारी ने बताया कि जहां पर ये वारदात हुई, वहां पर कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा था. लेकिन आसपास के सीसटीवी फुटेज खंगाले गए. शुरुआती जांच में पता चला है कि बदमाशों ने अपराध के लिए देसी पिस्टल का इस्तेमाल किया.

'मैंने इसे पहचान...',  बदमाश का नकाब नीचे गिरा तो कलेक्शन एजेंट ने देखा चेहरा, सीने में मारी गोली
सहारनपुर में नकाबपोश बदमाशों ने कलेक्शन एजेंट को मारी गोली. (प्रतीकात्मक फोटो)
सहारनपुर:

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. सोमवार रात दो बाइक सवारों ने एक फइनेंसकर्मी की गोली मारकर हत्या (Saharanpur Murder) कर दी. साथ ही 6 लाख रुपये से भरा बैग लेकर वहां से फरार हो गए. मृतक आशीष त्यागी अपने भाई अभिषेक के साथ माइक्रो फाइनेंस कंपनी में काम करता था. दोनों भाई फंड कलेक्शन का काम करते थे. सोमवार रात को आशीष कनेक्शन के पैसे इकट्ठा कर अपने भाई के साथ कार से घर लौट रहा था. तभी सरसावा के चिलकाना रोड पर पहले से घात लगाए दो बाइक सवार 4 बदमाशों ने उसको गोली मार दी. दरअसल एक बदमाश को ये डर था क आशीष ने उसको पहचान लिया है, बस इसीलिए उसे मौत के घाट उतार दिया.

गोली मारी, नोटों से भरा बैग लेकर फरार

बाइक सवार बदमाशों ने आशीष से नोटों से भरा बैग छीनने की कोशिश की. इतने में एक बदमाश का नकाब नीचे खिसक गया.  इतने में आशीष ने अपने भाई अभिषेक से कहा कि उसने बदमाश को पहचान लिया है. बस इतना सुनते ही बदमाश डर गया कि उसकी पहचान उजागर न हो जाए. बस फिर क्या था. उसने आशीष के सीने से बंदूक सटाकर उसे गोली मार दी. गोली लगते ही उसके शरीर से खून बहने लगा. इतने में बदमाश नोटों से भरा बैग लेकर फरार हो गए. 

सीने में गोली लगने से कलेक्शन एजेंट की मौत

वहीं घायल आशीष के भाई अभिषेक ने तुरंत पुलिस को फोन किया. मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज भिजवाया. जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया.  सहारनपुर एसपी (रूरल) सागर जैन ने ताया कि ये घटना सोमवार रात करीब 11 बजे जिले के सरसावा इलाके में हुई. दो बाइकों पर सवार चार नकाबपोश वहां पहुंचे और मृतक आशीष की कार के पास जाकर उनसे पैसे छीनने क कोशिश की. जब उसने विरोध किया तो एक बदमाश ने उसके सीने में गोली मार दी और 5.9 लाख रुपये से भरा बैग छीनकर फरार हो गए.

देसी पिस्टल से सीने में मारी गोली

पुलिस अधिकारी ने बताया कि जहां पर ये वारदात हुई, वहां पर कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा था. लेकिन आसपास के सीसटीव फुटेज खंगाले गए. शुरुआती जांच में पता चला है कि बदमाशों में एक का नाम आशीष है. अपराध के लिए उन्होंने देसी पिस्टल का इस्तेमाल किया. पुलिस ने अज्ञातों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. आरोपियों की तलाश की जा रही है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: