कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी
- किसान आंदोलन को धार देने लखनऊ जाएंगे राहुल गांधी
- अंबेडकर नगर में धरने पर बैठे हैं राज बब्बर
- राज बब्बर से मिलने पहुंचेंगे राहुल गांधी
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:
कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी मंगलवार ( 1 अगस्त) को लखनऊ जाएंगे. राहुल यहां किसान आंदोलन को धार देने पहुंचेंगे. उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएचएआई) के निर्माण के लिए कई किसानों की जमीनें ली हैं और रास्ते में पड़ने वाले कई घरों को तोड़ा गया. इस बात से नाराज किसानों के साथ मिलकर राहुल गांधी मंगलवार को लखनऊ के एनएचआई के दफ्तर में ज्ञापन सौपेंगे. इस ज्ञापन में जमीन अधिग्रहण से जुड़े किसानों की मांगें होंगी. इसके बाद वह अंबेडकरनगर जिले जाएंगे, जहां उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर किसानों की मांग को लेकर धरने पर बैठे हैं. दिलचस्प बात यह है कि राहुल गांधी के इस दौरे के ठीक पहले अमित शाह ने लखनऊ गए थे.
यह भी पढ़ें : 'मोदीजी को कोई हरा सकता है तो वो है राहुल गांधी की सादगी' - राज बब्बर
ये है किसानों का आरोप: उत्तर प्रदेश के किसानों का आरोप है कि एनएचआई के निर्माण के लिए उनके घरों को गिराया गया है, उनकी जमीने छीनी गई है, लेकिन बदले में उन्हें कोई मुआवजा नहीं मिला है.
वीडियो: गुजरात में आलू किसानों का आंदोलन
राज बब्बर ने मच्छरदानी में बिताई रात: अंबेडकर नगर जिले के डोंडो गांव के पास धरने पर बैठे राजब्बर ने सड़क पर मच्छरदानी में रात बिताई. उन्होंने कहा कि बीजेपी किसान विरोधी है, वह गरीबों पर अत्याचार को आमदा हो गई है. बिना किसी नोटिस के किसानों के मकार ढहा दिए गए हैं. लोग खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हैं, कांग्रेस सदैव गरीबों के साथ रही है, इसलिए वह भी खुले आसमान के नीचे रह रहे हैं.
तय कार्यक्रम के मुताबिक राहुल गांधी अंबेडकर नगर जाएंगे. वहां वे राजबब्बर से मिलेंगे. साथ ही किसानों से भी मुलाकात करेंगे.
यह भी पढ़ें : 'मोदीजी को कोई हरा सकता है तो वो है राहुल गांधी की सादगी' - राज बब्बर
ये है किसानों का आरोप: उत्तर प्रदेश के किसानों का आरोप है कि एनएचआई के निर्माण के लिए उनके घरों को गिराया गया है, उनकी जमीने छीनी गई है, लेकिन बदले में उन्हें कोई मुआवजा नहीं मिला है.
वीडियो: गुजरात में आलू किसानों का आंदोलन
राज बब्बर ने मच्छरदानी में बिताई रात: अंबेडकर नगर जिले के डोंडो गांव के पास धरने पर बैठे राजब्बर ने सड़क पर मच्छरदानी में रात बिताई. उन्होंने कहा कि बीजेपी किसान विरोधी है, वह गरीबों पर अत्याचार को आमदा हो गई है. बिना किसी नोटिस के किसानों के मकार ढहा दिए गए हैं. लोग खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हैं, कांग्रेस सदैव गरीबों के साथ रही है, इसलिए वह भी खुले आसमान के नीचे रह रहे हैं.
तय कार्यक्रम के मुताबिक राहुल गांधी अंबेडकर नगर जाएंगे. वहां वे राजबब्बर से मिलेंगे. साथ ही किसानों से भी मुलाकात करेंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं