दारागंज थाना क्षेत्र अंतर्गत संगम में स्नान के दौरान पांच लोग डूब गए. (प्रतीकात्मक)
प्रयागराज: जिले में रविवार को दो अलग-अलग घटनाओं में गंगा स्नान के दौरान सात व्यक्ति डूब गए. सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी), करछना अजित सिंह चौहान ने बताया कि करछना थाना क्षेत्र अंतर्गत डीहा घाट पर रविवार को संकेत प्रजापति (14) और मंदीप (16) नहाने गए थे और नहाने के दौरान वे गहरे पानी में चले गए जिससे वे डूब गए. उन्होंने बताया कि स्थानीय गोताखोरों, नाविकों और ‘एसडीआरएफ' की मदद से उनकी तलाश की जा रही है. इसी तरह एक अन्य घटना में दारागंज थाना क्षेत्र अंतर्गत संगम में स्नान के दौरान पांच लोग डूब गए.