केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (फाइल फोटो).
नई दिल्ली : ओडिशा के बालासोर जिले में हुई भीषण रेल दुर्घटना को लेकर ममता बनर्जी सहित विपक्ष के अन्य नेताओं के बयानों पर आज केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि, "रेल हादसा बेहद दुखद घटना है. इस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए. इस बात का दुख है कि ममता बनर्जी जैसी सीनियर नेता सुझाव व साथ मिलकर काम करने के बजाय राजनीति कर रही हैं. बेहतर होता वह अपने राज्य में महिलाओं के ऊपर हो रहे अत्याचार व बम फेंकने की घटनाओं पर ध्यान देतीं."