विज्ञापन
This Article is From Jun 04, 2023

Odisha Train Accident: परिजनों की तलाश में भटक रहे लोगों की मदद के लिए रेलवे ने बनाई हेल्प डेस्क

ओडिशा के बालासोर जिले में हुई ट्रेन दुर्घटना में मृत लोगों के संबंध में जानकारी देने के लिए की गई व्यवस्था, हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए

Odisha Train Accident: परिजनों की तलाश में भटक रहे लोगों की मदद के लिए रेलवे ने बनाई हेल्प डेस्क
रेलवे ने ओडिशा ट्रेन हादसे में मृत लोगों की जानकारी देने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं.
नई दिल्ली:

Odisha Train Accident: ओडिशा के बालासोर जिले में हुई ट्रेन दुर्घटना में  मृत लोगों के संबंध में सूचना के लिए हेल्प डेस्क की व्यवस्था की गई है. रेलवे ने इसके लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं. हादसे में मृत 170 लोगों के शव छह अस्पतालों में रखे गए हैं. अज्ञात लोगों के शवों के फोटो राज्य सरकार की वेबसाइट पर देखे जा सकते हैं. 

दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर मंडल के अंतर्गत बाहानगा बाजार स्टेशन के पास दो जून को हुई ट्रेन दुर्घटना में मृत 170 यात्रियों के शवों को इन अस्पतालों में रखा गया है- 

1. एम्स, भुवनेश्वर
2. आमरी (AMRI) अस्पताल , भुवनेश्वर
3. सम (SUM) अस्पताल, भुवनेश्वर
4. कैपिटल अस्पताल, भुवनेश्वर
5. किम्स (KIMS) अस्पताल, भुवनेश्वर
6. हाई-टेक अस्पताल, भुवनेश्वर

अज्ञात शवों के फोटो राज्य सरकार की वेबसाइट www.bmc.gov.in पर भी उपलब्ध हैं. रेलवे ने कहा है कि किसी भी सहायता के लिए इन हेल्पलाइन नंबरों पर रेलवे से संपर्क किया जा सकता है -  

1. भुवनेश्वर - 0674 - 2534027
2. कटक - 8455889917
3. खोरधा रोड - 0674 – 2492245 व 8455887999

इसके अलावा इस संबंध में ओडिशा सरकार की ओर से हेल्प लाइन नंबर : 1929 भी जारी किया गया है.

ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार की रात में हुए भयानक ट्रिपल ट्रेन एक्सीडेंट की घटना में कम से कम 275 लोग मारे गए और 1,000 से अधिक घायल हुए. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि दुर्घटना "इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग सिस्टम" में समस्या आने के कारण हुई थी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com