संभल में शाही जामा मस्जिद के गेट के पास से पुलिस ने एक शख्स को डिटेन किया है. जानकारी के मुताबिक शख्स जामा मस्जिद के अंदर जाने की कोशिश कर रहा था. हालांकि मस्जिद के पास कड़े सुरक्षा बंदोबस्त किए गए थे. पुलिस ने अजय शर्मा नाम के इस शख्स को डिटेन कर थाने भिजवाया. पुलिस के मुताबिक शाही जामा मस्जिद के गेट पर युवक को रोका गया है उस से पूछताछ की जा रही है. नियमानुसार इस मामले की आगे की जाएगी. वह युवक उसी मुहल्ले के रहने वाला है और मंदबुद्धि है.
संसद में भी उठा संभल मुद्दा
लोकसभा और राज्यसभा के शीतकालीन सत्र में भी संभल की मस्जिद का मुद्दा जोर-शोर से उठाया गया था. लोकसभा में कांग्रेस, समाजवादी पार्टी (सपा) समेत विपक्षी दलों ने संभल में हिंसा के मुद्दे को लेकर हंगामा किया था. वहीं राज्यसभा में इस मुद्दे पर जोरदार हंगामा हुआ. इस दौरान केरल से इकलौते बीजेपी सांसद सुरेश गोपी ने सबका ध्यान खींचा. बीजेपी के टिकट पर त्रिशूर से जीतकर आए और केंद्रीय राज्यमंत्री गोपी अनूठी कमीज के साथ सदन में आए थे. दरअसल उनकी सफेद कमीज पर भगवान कृष्ण की तस्वीर छपी थी.
महादेव मंदिर को 46 वर्षों के बाद खोला गया था
संभल जिले में 46 वर्षों तक बंद रहने के बाद पिछले सप्ताह खोले गये भस्म शंकर मंदिर के कुएं में तीन खंडित मूर्तियां मिली हैं. श्री कार्तिक महादेव मंदिर (भस्म शंकर मंदिर) को 13 दिसंबर को पुनः खोल दिया गया था, जब अधिकारियों ने कहा था कि अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान उन्हें यह ढांचा मिला था. मंदिर में भगवान हनुमान की मूर्ति और शिवलिंग स्थापित था. यह 1978 से बंद था. मंदिर के पास एक कुआं भी है जिसे अधिकारियों ने फिर से खोलने की योजना बनाई थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं