विज्ञापन

कुक बना भेदिया फिर घर में दोस्तों को घुसाया, बिहार के गैंग ने नोएडा में महिला को बंधक बनाकर ऐसे लूटे 60 लाख

इस लूट कांड को आठ लोगों की गैंग ने मिलकर अंजाम दिया था. 8 लोगों की गैंग में तीन ग्रुप की अलग-अलग भूमिका था.

कुक बना भेदिया फिर घर में दोस्तों को घुसाया, बिहार के गैंग ने नोएडा में महिला को बंधक बनाकर ऐसे लूटे 60 लाख
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
नोएडा:

उत्तर प्रदेश के नोएडा के सेक्टर-61 में 22 फरवरी को लूटपाट की सनसनीखेज वारदात हुई थी. नोएडा में रियल एस्टेट कारोबारी के घर पर पत्नी को बंधक बनाकर आरोपियों ने 60 लाख रुपये कैश, ज्वेलरी और प्रॉपर्टी दस्तावेज लूट लिए थे. चोरी की इस वारदात की योजना हफ्तों पहले बनाई गई थी. गैंग ने देवेंद्र को राहुल नाम से पीड़ित के घर में कुक बनाकर काम पर लगाया था. इस तरह कुक बना शख्स उस घर में पहुंचा, जहां चोरी को अंजाम दिया जाना था. घर में पहुंचते ही शख्सन ने भेदिया का काम करना शुरू कर दिया. राहुल बने देवेंद्र ने मौका देखकर अपने साथियों तक सारी जानकारी पहुंचाई और फिर मौक पाकर घर के अंदर बाकी आरोपियों को घुसा लिया.

महिला को बंधक बनाकर लूटे 60 लाख

घर में घुसने के बाद बदमाशों ने महिला को बंधक बना लिया. घर में 60 लाख रुपये कैश, ज्वेलरी समेत कई कीमती चीजें रखी हुई. बदमाशों ने ना सिर्फ कैश और जेवरात पर हाथ फेरा बल्कि प्रोपर्टी के दस्तावेज तक लूट लिए. इस चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी टोयोटा फॉर्च्यूनर कार लेकर घर से भाग निकले. लेकिन उन्हें इस बात का डर था कि कहीं कार में ट्रैकिंग सिस्टम ना लगा हो, इसलिए उन्होंने जीपीएस ट्रैकिंग के डर से कार को नोएडा में छोड़ दिया. इस बीच पुलिस को मामले की सूचना दी गई, चोरी की सूचना मिलते ही पुलिस भी अपने काम में लगी हुई थी.

पुलिस ने कैसे सुलझाई चोरी की उलझी गुत्थी

दिल्ली पुलिस को पता चला कि मुख्य आरोपियों में से एक शाहबाद डेयरी निवासी परवीन उर्फ ​​सोनू को दक्षिणी दिल्ली में कुतुब मीनार मेट्रो स्टेशन के पास देखा गया था. परवीन से पूछताछ के आधार पर मास्टरमाइंड राजेश राय, जो बिहार के मधुबनी का रहने वाला है, उसे छतरपुर पहाड़ी से दबोचा. राजेश को दबोचते ही चोरी की वारदात की उलझी हुई गत्थियां सुलझती चली गई. राय ने पुलिस को बताया कि उसने अमित के साथ मिलकर कई हफ्तों तक डकैती की योजना बनाई और देवेंद्र को राहुल के झूठे नाम से पीड़ित के घर में कुक के काम पर रखवाया.

चोरों ने चोरी को किस तरह दिया अंजाम

राय ने पुलिस को बताया कि अमित समेत गिरोह के कुछ अन्य सदस्य भी मधुबनी और बिहार के चंपारण के रहने वाले हैं. पुलिस ने बताया कि देवेंद्र की मदद से घर में आसानी से घुसने के बाद राय और अमित ने महिला को बंधक बना लिया. योजना के मुताबिक परवीन और अमित के दो अन्य साथी घर के बाहर तैनात थे, ताकि आसपास के माहौल पर नजर रखी जा सके और किसी भी खतरे की स्थिति में घर के अंदर मौजूद लोगों को सतर्क किया जा सके. इस चोरी की वारदात को कुल मिलाकर आठ लोगों ने अंजाम दिया. 

एक व्यक्ति जिसने देवेंद्र को कुक बनाया, उसे सिम कार्ड भी मुहैया कराए. परवीन ने पुलिस को बताया कि उसे और राय को अपने हिस्से के तौर पर 8 लाख रुपये मिले थे, जिसमें से 4.70 लाख रुपये उनके पास से बरामद हुए. राय का भारत भर में कई जगहों पर अत्यधिक संगठित तरीके से डकैती करने का इतिहास रहा है, जिसमें मुंबई में चार और दिल्ली में एक डकैती शामिल है. उस पर पहले भी मकोका के तहत मामला दर्ज किया जा चुका है. परवीन अपने एक पुराने साथी के ज़रिए राय के संपर्क में आया और दो मामलों में शामिल था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: