उत्तर प्रदेश में गाजीपुर से बहुजन समाज पार्टी (BSP) के सांसद अफजाल अंसारी की 14.90 करोड़ रुपए की संपत्ति रविवार को कुर्क कर ली गई. पुलिस द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक, गाजीपुर जिले में अंसारी की अवैध रूप से एकत्र की गई 14.90 करोड़ रुपए की संपत्ति को गैंगस्टर अधिनियम के तहत कुर्क कर लिया गया है.
इससे पहले 10 मई को माफिया मुख्तार अंसारी के भाई सांसद अफजाल अंसारी से प्रयागराज में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पूछताछ की थी. अफजाल से उनके, उनकी पत्नी व परिवार के सभी सदस्यों के आर्थिक स्रोत चल-अचल संपत्ति फर्म बैंक खाते लेनदेन के तरीके समेत सहयोगियों के बारे में जानकारी ली गई थी.
जेल में बंद माफिया सरगना मुख्तार के भाई अफजाल से ईडी के अधिकारियों ने करीब 10 घंटे से ज्यादा समय तक पूछताछ की थी. इस दौरान अफजाल कई सवालों का संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए थे. अघोषित संपत्ति के संबंध में फिर से उनका बयान दर्ज किया गया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं