सांसद अफजाल अंसारी की 14.90 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क

गाजीपुर जिले में अंसारी की अवैध रूप से एकत्र की गई 14.90 करोड़ रुपये की संपत्ति को गैंगस्टर अधिनियम के तहत कुर्क कर लिया गया

सांसद अफजाल अंसारी की 14.90 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क

सांसद अफजाल अंसारी की करोड़ों की संपत्ति कुर्क कर ली गई है (फाइल फोटो).

लखनऊ:

उत्तर प्रदेश में गाजीपुर से बहुजन समाज पार्टी (BSP) के सांसद अफजाल अंसारी की 14.90 करोड़ रुपए की संपत्ति रविवार को कुर्क कर ली गई. पुलिस द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक, गाजीपुर जिले में अंसारी की अवैध रूप से एकत्र की गई 14.90 करोड़ रुपए की संपत्ति को गैंगस्टर अधिनियम के तहत कुर्क कर लिया गया है.

इससे पहले 10 मई को माफिया मुख्‍तार अंसारी के भाई सांसद अफजाल अंसारी से प्रयागराज में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पूछताछ की थी. अफजाल से उनके, उनकी पत्नी व परिवार के सभी सदस्यों के आर्थिक स्रोत चल-अचल संपत्ति फर्म बैंक खाते लेनदेन के तरीके समेत सहयोगियों के बारे में जानकारी ली गई थी. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

जेल में बंद माफिया सरगना मुख्तार के भाई अफजाल से ईडी के अधिकारियों ने करीब 10 घंटे से ज्यादा समय तक पूछताछ की थी. इस दौरान अफजाल कई सवालों का संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए थे. अघोषित संपत्ति के संबंध में फिर से उनका बयान दर्ज किया गया.