- गाजियाबाद में महापौर ने अवैध कब्जों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए प्राइम लोकेशन की भूमि मुक्त कराई
- वसुंधरा क्षेत्र की लगभग 30 करोड़ रुपये मूल्य की नगर निगम की भूमि करीब पच्चीस वर्षों से अवैध कब्जे में थी
- प्रहलाद गढ़ी क्षेत्र में नगर निगम की 1600 वर्ग मीटर भूमि पर अवैध मीट की दुकान पूरी तरह ध्वस्त कराई गई
गाजियाबाद की महापौर सुनीता दयाल ने शहर में अवैध कब्जों के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए बड़ी कार्रवाई की है. वसुंधरा क्षेत्र की प्राइम लोकेशन पर लगभग 30 करोड़ रुपये की कीमत वाली नगर निगम की भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त कराया गया. यह भूमि पिछले लगभग 25 वर्षों से कब्जाधारियों के चंगुल में थी. महापौर के नेतृत्व में चलाए गए अभियान में प्रहलाद गढ़ी क्षेत्र में नगर निगम की लगभग 1600 वर्ग मीटर भूमि पर अवैध रूप से चल रही मीट की दुकान को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया गया.

इस भूमि पर न केवल मीट की दुकान संचालित की जा रही थी, बल्कि अवैध रूप से गाड़ियां खड़ी करने, गाय पालन और पार्किंग के लिए भी इसका दुरुपयोग हो रहा था. महापौर सुनीता दयाल ने खुद मौके पर उपस्थित रहकर तोड़फोड़ की कार्रवाई की निगरानी की. कार्रवाई के दौरान आवास विकास परिषद और नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारी महापौर के साथ मौके पर मौजूद रहे. यह कार्रवाई नगर निगम की संपत्तियों को अवैध कब्जों से मुक्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं