विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Jan 30, 2023

"करिश्मा मेरी है..! बारात लेकर मत आना, नहीं तो..." : शादी रोकने के लिए दबंग की धमकी भरी चिट्ठी

लड़की के कथित प्रेमी ने लिखा कि कान खोलकर सुन दूल्हे राजा करिश्मा मेरी है, बारात लेकर मत आना, नहीं तो तू जिन्दा नहीं बचेगा. बारात शमशान बना दूंगा, साथ ही लेटर में लिखा कि जिस भाई को दावत के साथ गोली भी खानी हो, वही बारात में आये.

"करिश्मा मेरी है..! बारात लेकर मत आना, नहीं तो..." : शादी रोकने के लिए दबंग की धमकी भरी चिट्ठी
धमकी देने वाले युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
हापुड़:

एक बड़ी मशहूर कहावत है कि इश्क और जंग में सब जायज होता है. लगता है इन दिनों यूपी में रहने वाले एक शख्स ने इस बात को कुछ ज्यादा ही संजीदगी से ले लिया. दरअसल एक दबंग शख्स ने अपनी कथित प्रेमिका के दूल्हे को एक ऐसा लेटर लिखा, जिसे पढ़ हर कोई सहम जाएगा. शख्स ने धमकी देते हुए लेटर में लिखा कि दूल्हे राजा.. करिश्मा मेरी है..! बारात लेकर मत आना... नहीं तो शमशान बना दूंगा!

लड़की के कथित प्रेमी ने लिखा कि कान खोलकर सुन मोन्टू सिंह दूल्हे राजा करिश्मा मेरी है, बारात लेकर मत आना... नहीं तो तू जिन्दा नहीं बचेगा. बारात शमशान बना दूंगा, साथ ही लेटर में लिखा कि जिस भाई को दावत के साथ गोली भी खानी हो... वही बारात में आये. अभी केवल हल्का सा ट्रेलर देकर जा रहा हूं, बाकी फिल्म बारात में चलेगी. - यार डिफॉल्टर. यह डायलॉग किसी फिल्म के नहीं, बल्कि एक लड़की के कथित प्रेमी का है.

इन डायलॉग को बाकायदा लिखकर और पोस्टर बनाकर दूल्हे राजा मोन्टू के घर के बाहर और आसपास चिपकाया गया है. पूरा ये मामला हापुड़ जिले के सिंभावली कोतवाली क्षेत्र के फरीदपुर गांव का है. जब से यह धमकी भरे पोस्टर लगे हैं, गांव के लोगों की सांसें अटकी हुई हैं. पुलिस ने इस पूरे मामले का संज्ञान लिया है और धमकी देने वाले युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

ये भी पढ़ें : मशहूर सिंगर कैलाश खेर पर कर्नाटक में शो के दौरान फेंकी गई बोतल

ये भी पढ़ें : नासिक में एक व्यक्ति और उसके दो बेटों ने आत्महत्या की, कथित तौर पर कर्ज से थे परेशान

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
अग्निवीरों को पुलिस और PAC में प्राथमिकता दी जाएगी : यूपी CM योगी आदित्यनाथ
"करिश्मा मेरी है..! बारात लेकर मत आना, नहीं तो..." : शादी रोकने के लिए दबंग की धमकी भरी चिट्ठी
यूपी में अब प्रतियोगी परीक्षाएं एक नहीं बल्कि चार एजेंसियां कराएंगी
Next Article
यूपी में अब प्रतियोगी परीक्षाएं एक नहीं बल्कि चार एजेंसियां कराएंगी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;