विज्ञापन

अयोध्‍या सांसद के बेटे पर अपहरण और मारपीट का मामला दर्ज, विधानसभा उपचुनाव लड़ने की है तैयारी

अयोध्‍या सांसद अवधेश प्रसाद (Awadhesh Prasad) के बेटे अजीत प्रसाद पर के खिलाफ पीड़ित रोहित तिवारी ने शिकायत दर्ज कराई है. रोहित ने अपनी शिकायत में अजीत प्रसाद पर गाड़ी से अपहरण कर मारपीट करने और धमकाने का आरोप लगाया है.

अयोध्‍या सांसद के बेटे पर अपहरण और मारपीट का मामला दर्ज, विधानसभा उपचुनाव लड़ने की है तैयारी
अजीत प्रसाद पर अपहरण कर मारपीट करने और धमकाने का आरोप है.(प्रतीकात्‍मक फोटो)
अयोध्या :

अयोध्या (Ayodhya) से समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद (Awadhesh Prasad) के बेटे अजीत प्रसाद के खिलाफ अपहरण और मारपीट का मामला दर्ज किया गया है. सांसद के बेटे के खिलाफ अयोध्या की नगर कोतवाली में केस दर्ज किया गया है. यह कार्रवाई पीड़ित रोहित तिवारी की शिकायत पर गई है. रोहित ने अपनी शिकायत में अजीत प्रसाद पर गाड़ी से अपहरण कर मारपीट करने और धमकाने का आरोप लगाया है. रोहित के अनुसार, विवाद जमीन खरीदने के दौरान कमीशन को लेकर हुआ था. 

रोहित ने तहरीर में बताया कि अजीत प्रसाद ने उन्हें तमंचा दिखाया और गाड़ी में बुरी तरह पीटा. आरोप है कि उन्हें तहसील के पास गाड़ी रोककर एक लाख रुपये वापस लेने का वीडियो भी बनाया गया. इस घटना में अजीत प्रसाद के साथ राजू यादव, श्रीकांत राय और 10-15 अन्य अज्ञात व्यक्तियों का नाम शामिल है. पीड़ित रोहित तिवारी पूराकलंदर के पलिया रिसाली गांव का रहने वाला है. 

मिल्कीपुर से विधायक बनने की है तैयारी 

बता दें कि अजीत प्रसाद मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में उम्मीदवार बनने की तैयारी कर रहे हैं. वह प्रॉपर्टी डीलिंग का काम भी करते हैं. पुलिस ने शिकायत के आधार पर अजीत प्रसाद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कर आगे की जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि इन लोगों के खिलाफ नगर कोतवाली में क्राइम नंबर 528/2024 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. इस घटना ने अयोध्या में राजनीतिक हलचल पैदा कर दी है. 

अवधेश प्रताप के जीतने से खाली हुई सीट 

गौरतलब है कि अवधेश प्रसाद 2024 लोकसभा चुनावों में समाजवादी पार्टी के टिकट पर जीतकर सांसद बने हैं. इससे पहले वह 2022 में मिल्कीपुर विधानसभा से विधायक बने थे. उनके सांसद बनने के बाद यह सीट रिक्त हो गई. सपा इस सीट से उनके बेटे को चुनाव मैदान में उतारने की तैयारी में है. 

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
यूपी: रेलवे ट्रैक पर फिर मिला गैस सिलेंडर, बड़ी साजिश नाकाम
अयोध्‍या सांसद के बेटे पर अपहरण और मारपीट का मामला दर्ज, विधानसभा उपचुनाव लड़ने की है तैयारी
पंजाब: मान कैबिनेट में बड़े फेरबदल की तैयारी, हटाए जा सकते हैं 4 मंत्री; जानिए किसकी हो सकती है एंट्री
Next Article
पंजाब: मान कैबिनेट में बड़े फेरबदल की तैयारी, हटाए जा सकते हैं 4 मंत्री; जानिए किसकी हो सकती है एंट्री
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com