विज्ञापन
This Article is From Apr 10, 2019

सात जन्म का रिश्ता एक 'ब्रेकर' कैसे तोड़ सकता है? जानिए- एक आईपीएस ने यह क्यों कहा

स्पीड ब्रेकर के कारण पति और पत्नी के बिछुड़ने का रोचक किस्सा, यूपी के आईजी पुलिस नवनीत सेकरा ने अपने फेसबुक पेज पर शेयर की घटना

सात जन्म का रिश्ता एक 'ब्रेकर' कैसे तोड़ सकता है? जानिए- एक आईपीएस ने यह क्यों कहा
यूपी पुलिस ने बाइक से गिरी पत्नी को अपने साथ वाहन मे ले जाकर पति से मिलवाया.
  • स्पीड ब्रेकर पर बाइक पर से पत्नी गिरी, पति चले गए
  • पुलिस ने पति का पीछा किया और पति को उसकी पत्नी सौंपी
  • सेकरा ने कहा- पति जी उम्मीद है आज आपको खाना मिल ही जाएगा
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

सात जन्मों का रिश्ता क्या स्पीड ब्रेकर तोड़ सकता है? यह सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर लिखी गई एक वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी की पोस्ट है. इस सवाल के पीछे एक रोचक घटना है जिसमें स्पीड ब्रेकर के कारण पति और पत्नी के बिछुड़ने का किस्सा है. यह घटना जितनी रोचक है उसे बयां भी उसी रोचकता के साथ किया गया है.     

उत्तर प्रदेश में बाइक पर जा रहे एक व्यक्ति के पीछे बैठी उसकी पत्नी स्पीड ब्रेकर पर गाड़ी के उछलने पर गिर गई और उसे पता ही नहीं चला. बाइक चालक अपनी धुन में वाहन दौड़ाता चला गया. किस्मत से पुलिस पेट्रोलिंग वाहन में जा रहे पुलिस कर्मियों ने उसकी पत्नी को देखा और उसकी मदद की. इस घटना को यूपी के आईजी पुलिस नवनीत सेकरा ने अपने फेसबुक पेज पर बहुत रोचक कमेंट और फोटो के साथ शेयर किया है.     

8agffetg

नवनीत सेकरा ने फेसबुक पेज पर लिखा है कि 'ब्रेकर ने प्रयास तो किया लेकिन @up100 बीच में कूद पड़ी, आते ही जोड़ दिया. हुआ ये था कि ये औरैया में अपने पति के साथ बाइक पर जा रहीं थीं. ब्रेकर पर ये उछलकर गिर गईं. पति देव को इसका आभास तक नहीं हुआ. पीछे पीआरवी आ रही थी तो उन्हें घटना बताई...फिर पीआरवी ने करीब पांच किलोमीटर पीछा करके उन्हें रोका, तब पत्नी को सुपुर्द किया. पति जी उम्मीद है आज आपको खाना मिल ही जाएगा. अगर खाना मिल जाए तो UP-100 को एक बार धन्यवाद कह दीजिएगा.'

नवनीत सेकरा यूपी कैडर के सीनियर आईपीएस अधिकारी हैं. उन्होंने आईआईटी रुड़की में शिक्षा ली है.

VIDEO : गड्ढे में गिरने से पत्नी की मौत, पुलिस ने पति को बनाया आरोपी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com