विज्ञापन

हरदोई में तो हद हो गई! साले ने क्यों काट लिया जीजा का होंठ, पूरा मामला जानिए

महज शराब पीने से रोकने पर साले को इतना गुस्सा आया कि वह जीजा के खून का प्यासा बन बैठा. ये खबर हैरान कर देने वाली है. जीजा की हालत गंभीर है और अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है. आगे क्या हुआ पढ़ें मोहम्मद आसिफ की रिपोर्ट...

हरदोई में तो हद हो गई! साले ने क्यों काट लिया जीजा का होंठ, पूरा मामला जानिए
हरदोई में शराब पीने से रोकने पर बवाल (प्रतीकात्मक फोटो)
हरदोई:

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले (Hardoi Crime)  में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. शराब पीने से रोकने पर एक साले ने अपने ही जीजा की जान लेने की कोशिश की. गुस्से से आगबबूला साला जीजा का गला काटने के लिए दौड़ा. हालांकि वह नाकाम रहा. जिसके बाद उसने अपने दांतों से जीजा का होंठ काट लिया. इस घटना में वह बुरी तरह से घायल हो गया. गंभीर हालत में उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां से उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया.

जीजा ने शराब पीने से रोका तो साला भड़का

ये घटना हरदोई जिले के टड़ियावां थाना क्षेत्र के डिबिया फत्तेपुर गांव की है. सुखदई का साला बुधवार रात को देर से घर आया और शराब पीने लगा. जीजा ने जब उसे शराब पीने से रोका तो दोनों के बीच कहासुनी हो गई. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि गुस्साए साले ने पहले तो जीजा का गला काटने की कोशिश की. नाकाम रहने पर वह जीजा के चेहरे पर तेजी से झपटा और उसके होठों को दांत से बुरी तरह काट लिया. जीजा सुखदई बुरी तरह से छटपटाने लगा. उसकी चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग तुरंत मौके पर इकट्ठा हो गए. बड़ी ही मुश्किल से लोगों ने आरोपी को घायल सुखदई के पास से हटाया.

पत्नी का आरोप, भाई गर्दन काटने के लिए दौड़ा

घायल सुखदई की पत्नी सुनीता का आरोप है कि उसका भाई पति की गर्दन काटने के लिए दौड़ा था. लेकिन वह कामयाब नहीं हो सका. इसके बाद उसके होठों को अपने दांतों से काट लिया. इस घटना में उसके पति गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

घायल जीजा इलाज के लिए लखनऊ रेफर

घायल सुखदई को इलाज के लिए तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया.  उसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टर ने उसे लखनऊ मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया. वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी गई है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: