यूपी के कानपुर में एक गैंगस्टर ने अपनी गर्लफ्रेंड के बर्थडे को बेहतरीन बनाने के लिए शानदार पार्टी की. 10 गाड़ियों का काफिला था, बैकग्राउंड में जमुना पार वाला गाना बज रहा था. गर्लफ्रेंड भी ब्लैक चश्मे में थी, गाड़ी भी काली थी... रोड पर लहरिया कट मारा जा रहा था. स्वभाविक है कि इतना तामझाम था तो सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड होना ही था. जैसे ही वीडियो अपलोड हुआ, तुरंत ही वायरल हुआ. वायरल इतना हुआ कि पुलिस के मोबाइल में दिखने लगा. फिर क्या पुलिस ने वीडियो को ध्यान से देखा, उसमें गैंगस्टर अजय ठाकुर दिख रहे थे. पुलिस ने थोड़ी सक्रियता दिखाई और गैंगस्टर ठाकुर जेल के अंदर दिखने लगे. अब पूरी कहानी विस्तार से समझिए.
कानपुर के डीसीपी साउथ ऑफिस के पास ये बिना नंबर प्लेट की 10 कारों में आए गैंगस्टर अजय ठाकुर के साथियों ने हूटर बजाते हुए जमकर स्टंट किया.पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी. मामला 2 दिन पुराना है, लेकिन मंगलवार को इसका वीडियो सामने आया.बताया जा रहा है कि कार में गैंगस्टर के साथ उसकी गर्लफ्रेंड भी बैठी थी. तेज आवाज में बज रहे गानों पर लोग जमकर डांस कर रहे थे. ये गाड़ियां न सिर्फ तेज रफ्तार से दौड़ीं, बल्कि सड़क पर अव्यवस्थित तरीके से ड्राइविंग करने से आम लोगों की जान जोखिम में पड़ी.मामला कानपुर के निराला नगर का है.
पुलिस ने जिलाबदर होने के बाद भी जिले में होने पर अजय ठाकुर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. साथ ही पुलिस पर हमला, आत्महत्या की कोशिश करने समेत अन्य गंभीर धाराओं में रिपोर्ट लिखी है.अजय ठाकुर के ख़िलाफ़ 28 मुकदमें दर्ज हैं. फ़िलहाल पुलिस ने जिलाबदर गैंगस्टर की पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल.
जेल से छूटने के बाद भी कानपुर के कुख्यात गैंगस्टर अजय ठाकुर का जलवा कम नहीं हुआ. हाल ही में उसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें वह काले रंग की बगैर नंबर की स्कॉर्पियो में अपनी गर्लफ्रेंड के साथ बैठा नजर आ रहा है. साथ में उसकी गाड़ियों का काफिला भी दिख रहा है. वीडियो में अजय और उसकी गर्लफ्रेंड का अंदाज चर्चा का विषय बन गया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं