विज्ञापन
This Article is From Jan 09, 2018

मथुरा में सड़क दुर्घटना, चार महिलाओं सहित पांच लोगों की मौत

ट्रैक्टर-ट्रॉली और मैक्स पिकअप गाड़ी की भिड़ंत, छह व्यक्ति गंभीर रूप से घायल

मथुरा में सड़क दुर्घटना, चार महिलाओं सहित पांच लोगों की मौत
प्रतीकात्मक फोटो.
मथुरा: उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में सोमवार की शाम को नौहझील - टैंटीगांव मार्ग पर ट्रैक्टर-ट्रॉली और मैक्स पिकअप गाड़ी की भिड़ंत में चार महिलाओं सहित पांच लोगों की मौत हो गई और छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हाथरस के सादाबाद थाना क्षेत्र के विधिपुर गांव निवासी रजनी, श्यामवती, रमा, किशनवती आदि दर्जन भर महिलाएं मानागढ़ी गांव में एक रिश्तेदार की तेरहवीं के भोज में शामिल होकर लौट रही थीं.

VIDEO : हादसे में चार खिलाड़ियों की मौत

रास्ते में उनकी ट्रैक्टर-ट्रॉली की मैक्स पिकअप गाड़ी से भिड़ंत हो गई.
(इनपुट भाषा से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com