- अभिषेक शर्मा ने ब्रिस्बेन में भारत-ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज में 528 गेंदों में 1000 रन बनाकर विश्व रिकॉर्ड बनाया
- इस रिकॉर्ड के पहले धारक ऑस्ट्रेलिया के टिम डेविड थे, जिन्होंने 569 गेंदों में 1000 रन बनाए थे
- अभिषेक शर्मा टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं
Abhishek Sharma T20I One Thousand Runs World Record: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन में टी20 सीरीज के पांचवें मुकाबला में अभिषेक शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट इतिहास में बड़ा कारनामा कर वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. अभिषेक शर्मा पांचवें मुकाबले में 8 गेंद खेलकर 11 रन बनाने के साथ ही गेंदों के लिहाज से कुल 528 गेंदो में सबसे तेज एक हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए. इससे पहले ये रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के टिम डेविड (Abhishek Sharma Break Tim David Fastest T20I Runs World Record) के नाम था, जिन्होंने 569 गेंदों में यह मील का पत्थर हासिल किया था. इससे पहले चौथे मुकाबले तक अभिषेक शर्मा ने 521 गेंदों में 989 रन बनाए थे.
LADIES & GENTLEMAN MEET, FASTEST PLAYER TO SCORE 1000 RUNS IN T20I HISTORY IN TERMS OF BALLS:
— Tanuj (@ImTanujSingh) November 8, 2025
- It's Abhishek Sharma! 🔥🌟pic.twitter.com/0u0eh6QNSS
टीम इंडिया सीरीज में 2-1 से बढ़त हासिल कर चुकी है. ऐसे में भारतीय टीम के पास सीरीज जीतने का शानदार मौका है. इस बीच ब्रिस्बेन में पांचवें और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया था. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का पहला टी20 मैच बारिश के चलते बेनतीजा रहा था. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट से जीत दर्ज करते हुए सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल की.
भारतीय खिलाड़ियों में टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे तेज़ 1000 रन बनाने (Fastest One Thousand T20I Runs by Indian Players) के रिकॉर्ड के मामले में विराट कोहली के (27 पारियों में 1000 रन) के बाद अभिषेक शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 11 रन बनाने के साथ 28 पारियों में 1000 रन पूरा कर लिया है और पारियों के लिहाज से दूसरे सबसे तेज भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. इसके बाद केएल राहुल (29 पारियां) और सूर्यकुमार यादव (31 पारियां) दोनों को पीछे छोड़ दिया है.
सबसे तेज़ 1000 टी20I रन (गेंदों के हिसाब से)
528 गेंद - अभिषेक शर्मा
569 गेंद - टिम डेविड
573 गेंद - सूर्यकुमार यादव
599 गेंद - फिल साल्ट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं