UP के मथुरा जिले में फर्जी नियुक्ति पत्र लेकर छाता व बरसाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर कार्यभार संभालने पहुंचे तीन लोगों के खिलाफ जिले के अपर मुख्य चिकित्साधिकारी (एसीएमओ) ने सदर थाने में केस दर्ज कराई है. अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी.
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एके वर्मा ने बताया कि विगत छह अक्टूबर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छाता पर वार्ड ब्वॉय की नौकरी पाने के लिए पहुंचे राजेश कुमार व गौरव चौधरी ने अपने प्रमाण पत्र चिकित्सा अधीक्षक के समक्ष प्रस्तुत किए. इसी तरह, सात अक्टूबर को बरसाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भी एक अन्य युवक पुष्पेंद्र ने अपने अपने कागजात वहां के अधीक्षक को पेश किए.
उन्होंने बताया कि दोनों अधीक्षकों ने उनके कागजात की कापी व्हाट्सप पर एसीएमओ को भेजीं. इसके साथ ही उनके द्वारा लाए गए सभी कागजात भी कार्यालय को भेज दिए, लेकिन कागजात देखने में फर्जी प्रतीत हुए. चूंकि इस संबंध में निदेशालय से कोई भी ई-मेल मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय को प्राप्त नहीं हुआ था.
उन्होंने बताया कि पत्र पर सीएमओ की मोहर लगी है और इसके साथ ही पत्र पर नीचे एक ट्रेडर्स कंपनी की मुहर लगी है. वर्मा ने बताया कि कागजात देखने पर प्रथम दृष्टया पूरी तरह मामला फर्जी प्रतीत होने पर तीनों के खिलाफ कोतवाली सदर बाजार में संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.
पुलिस अधीक्षक (शहर) मार्तण्ड प्रकाश सिंह ने बताया कि ज्ञात हुआ है कि राजस्थान में बैठकर एक गिरोह उत्तर प्रदेश में इस प्रकार की फर्जी नियुक्तियों के पत्र जारी कर रहा है। उन्होंने कहा कि पुलिस पूरे प्रकरण की जांच कर रही है.
ये भी पढे़ं:-
EC ने शिवसेना के ठाकरे और शिंदे गुट को दिया नया नाम, अब ये होगा उद्धव की पार्टी का चुनाव चिन्ह
सपा दिग्गज मुलायम सिंह यादव का निधन, कल सैफई में होगा अंतिम संस्कार
"""मुलायम सिंह यादव का निधन, कल दोपहर 3 बजे सैफई में होगा अंतिम संस्कार | पढ़ें
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं