विज्ञापन
This Article is From Dec 23, 2016

चुनाव आयोग ने 2012 उप्र चुनाव के 25 उम्मीदवारों पर तीन साल की पाबंदी लगाई

चुनाव आयोग ने 2012 उप्र चुनाव के 25 उम्मीदवारों पर तीन साल की पाबंदी लगाई
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर...
  • चुनावों के दौरान किए गए खर्च की जानकारी नहीं देने पर हुई कार्रवाई.
  • मुजफ्फरनगर के छह उम्मीदवारों सहित 25 उम्मीदवारों पर लगी पाबंदी.
  • ये उम्‍मीदवार अब लोकसभा और विधानसभा चुनाव नहीं लड़ पाएंगे.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मुजफ्फरनगर: चुनाव आयोग ने शुक्रवार को चुनावों के दौरान किए गए खर्च की जानकारी नहीं देने पर 2012 में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव लड़ने वाले 25 उम्मीदवारों पर अगले तीन वर्ष के लिए पाबंदी लगा दी.

सहायक चुनाव अधिकारी रंजीत सरोज ने कहा कि चुनाव आयोग के सचिव अनुज जैपुरिया के आदेश के अनुसार, मुजफ्फरनगर के छह उम्मीदवारों सहित 25 उम्मीदवारों पर तीन वर्ष के लिए लोकसभा और विधानसभा चुनाव लड़ने पर पाबंदी लगाई गई है.

उन्होंने कहा कि इन उम्मीदवारों द्वारा 2012 विधानसभा चुनावों के दौरान किए गए खर्च की जानकारी नहीं सौंपने के बाद यह आदेश दिया गया.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
चुनाव आयोग, उम्‍मीदवारों पर पाबंदी, Election Commission Of India, ECI, Ban On Candidates, उत्‍तर प्रदेश, Uttar Pradesh (UP)
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com