विज्ञापन

95 साल का बुजुर्ग कर रहा था 'दबंगई', पेशी पर बुलाया गया तो मजिस्ट्रेट-वकीलों के उड़े होश

यूपी के कौशांबी में एक व्यक्ति पर दबंगई का आरोप लगा. आरोप पड़ोसियों ने लगाया था. लेकिन जिस पर आरोप लगा उसकी स्थिति देखकर अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि वो एक ग्लास पानी ख़ुद से नहीं ले सकता. मोहम्मद बकर की रिपोर्ट

95 साल का बुजुर्ग कर रहा था 'दबंगई', पेशी पर बुलाया गया तो मजिस्ट्रेट-वकीलों के उड़े होश
  • कौशांबी के चायल तहसील में 95 वर्षीय जगपत सिंह पर पड़ोसियों ने दबंगई का आरोप लगाया है
  • बुजुर्ग जगपत सिंह शारीरिक रूप से कमजोर हैं और खुद से पानी भी नहीं ले सकते हैं
  • आरोपों के जवाब में परिवार ने चारपाई पर पड़े जगपत सिंह को तहसील में अधिकारियों के सामने लाया
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

यूपी के कौशांबी में एक व्यक्ति पर दबंगई का आरोप लगा. आरोप पड़ोसियों ने लगाया था. लेकिन जिस पर आरोप लगा उसकी स्थिति देखकर अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि वो एक ग्लास पानी ख़ुद से नहीं ले सकता, ऐसे में दबंगई क्या करेगा. ऐसे में आरोपी के परिवारवालों ने एक ऐसा उपर किया कि जिसने देखा वो देखता रह गया.

रोज की तरह मंगलवार को कौशांबी की चायल तहसील में चहल-पहल दिख रही थी. वकीलों चैंबरों में भीड़ जमा थी. इसी दौरान तहसील में एक तस्वीर ऐसी सामने आई जिसे देखकर पहली नजर में शायद लोगों ने सोचा होगा कि यह लोग गलती से अस्पताल के बजाय तहसील आ गए हैं. लेकिन चारपाई कंधे पर लादकर लाने वाले लोग तहसील ही आए थे. 

Latest and Breaking News on NDTV

बताया जाता है कि 95 साल के बुजुर्ग जगपत सिंह पर पड़ोसियों ने आरोप लगाते हुए समाधान दिवस में अधिकारियों से शिकायत किया था कि उनके निर्माण कार्य में जगपत बाधा डाल रहे हैं और दबंगई दिखा रहे हैं. इस बात की जानकारी जब उनके बेटे करन सिंह को हुई तो अपनी पत्नी शकुंतला देवी, अपने बेटे सौरभ और बेटी निशि के साथ चारपाई पर पड़े अपने पिता को चारों पाया से उठाकर चायल तहसील लेकर पहुंच गए. 

Latest and Breaking News on NDTV

आरोपों बुजुर्ग के बेटे करन सिंह ने बताया कि इतनी उम्र होने पर भी उनके पिता पर आज तक 151 में चालान भी नहीं हुआ है. लेकिन गांव के रहने वाले शुभम सिंह, भगत सिंह और मोतीलाल ने उन पर गलत आरोप लगाते हुए अधिकारियों से उन्हें दबंग बताया और दबंगई का आरोप भी लगाया है, जिसे साबित करने के लिए परिवार खुद ही उनको चारपाई समेत मजिस्ट्रेट के सामने इसलिए लाए हैं ताकि सच्चाई और हकीकत अधिकारी देख सकें. 

Latest and Breaking News on NDTV

बुजुर्ग के बेटे करन सिंह ने बताया कि उनके पिता कई सालों से बिस्तर पर लाचार और कमजोर अवस्था में ओढ़े हैं. उम्र ज्यादा हो जाने की वजह से वह चारपाई पर ही पड़े रहते हैं. उठने बैठने के काबिल नहीं हैं लेकिन उन पर आरोप लगाया गया है जिसकी हकीकत सामने लाने के लिए बीवी बच्चों का सहारा लेकर उन्हें एसडीएम के पास लाए हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com