विज्ञापन
This Article is From Feb 20, 2017

उत्तर प्रदेश : कैराना में छेड़छाड़ की घटना को लेकर हुई झड़प में 11 घायल

उत्तर प्रदेश : कैराना में छेड़छाड़ की घटना को लेकर हुई झड़प में 11 घायल
छेड़खानी की घटना के बाद हुई झड़प में दो महिलाओं समेत कम-से-कम 11 लोग घायल हो गए (फाइल फोटो))
मुजफ्फरनगर: शामली जिला के संवेदनशील कैराना में कथित छेड़छाड़ की घटना को लेकर दो समुदायों के बीच हुई झड़प में दो महिलाओं समेत कम-से-कम 11 लोग घायल हो गए. थाना प्रभारी उमेश सिंह ने बताया कि कैराना पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत पाती गांव में एक विवाह समारोह के दौरान यह घटना हुई.

थाना प्रभारी ने बताया कि एक समुदाय विशेष के कुछ लोगों ने कथित रूप से दूसरे समुदाय की एक महिला के खिलाफ भद्दी टिप्पणी कर दी जिसकी वजह से यह विवाद पैदा हुआ. पुलिस ने बताया कि दोनों समूहों के सदस्यों ने एक-दूसरे पर पत्थर फेंकने शुरू कर दिए. इस हिंसा में दो महिलाओं समेत 11 लोग घायल हो गए.

घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया है और इस घटना के बाद फैले तनाव को देखते हुए इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल को तैनात किया गया है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Muzaffarnagar, मुजफ्फरनगर, Two Communities, दो समुदायों, Shamli District, शामली जिला, Wedding Ceremony, विवाह समारोह, Extra Police Force, अतिरिक्त पुलिस बल, Kairana, कैराना
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com