विज्ञापन
This Article is From Dec 25, 2021

चुनाव से पहले छात्रों को CM योगी का तोहफा, आज दिए जाएंगे 1 करोड़ स्मार्टफोन और टैबलेट

योगी सरकार ने 12वीं से ऊपर यानी ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन, मेडिकल एजुकेशन, ITI, कौशल विकास विभाग में ट्रेनिंग ले रहे छात्रों को मुफ्त स्मार्टफोन और टैबलेट देने का ऐलान किया है

योगी सरकार आज छात्रों को एक करोड़ मुफ्त टैबलेट और स्मार्टफोन देने की योजना शुरू करेगी

लखनऊ:

उत्तर प्रदेश ( Uttar Pradesh) में छात्रों के लिए खुशखबरी है. उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव ( Assembly Elections ) के पहले योगी आदित्यनाथ ( Yogi Adityanath) सरकार आज पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहार वाजपेयी की जयंती के मौके पर छात्रों को एक करोड़ मुफ्त टैबलेट और स्मार्टफोन देने की योजना शुरू करेगी. आज लखनऊ में एक कार्यक्रम में एक लाख छात्रों को मुफ्त टैबलेट और स्मार्टफोन दिए जाएंगे. इसके बाद राज्य के अलग-अलग जिलों में अधिकारियों की ओर से योजना के तहत टैबलेट और स्मार्टफोन छात्रों को बांटे जाएंगे. इससे छात्रों में खुशी का माहौल है. 

अयोध्या में BJP नेताओं पर जमीन हड़पने के आरोपों की होगी जांच, योगी ने दिए आदेश

बता दें कि इस योजना का लाभ 12वीं से ऊपर के छात्र-छात्राओं को मिलेगा. इनमें ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन के छात्र इस योजना का लाभ उठा सकेंगे. साथ ही मेडिकल एजुकेशन, ITI, कौशल विकास विभाग में ट्रेनिंग ले रहे छात्रों को भी मुफ्त स्मार्टफोन और टैबलेट देने का योगी सरकार ने एलान किया है. 

देस की बात: यूपी में कोरोना का बढ़ता खतरा, न दलों की चिंता और न ही नेताओं को

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com