
- उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले के तंबौर थाना क्षेत्र के चेकपुरवा गांव में एक महिला को विषैले सांप ने डस लिया था, जिसके बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया.
- मृत महिला के परिजनों ने एक तांत्रिक की सलाह पर महिला के शव को गोबर की समाधि में 24 घंटे तक दफनाकर तंत्र साधना की.
- तांत्रिक ने दावा किया कि वह तंत्र-मंत्र के जरिए महिला को 24 घंटे में जीवित कर देगा, लेकिन यह दावा पूरी तरह असफल रहा.
उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है. यहां एक मृत महिला को जीवित करने के लिए 24 घंटे तक तंत्र साधना की गई. तांत्रिक की ये कोशिश कामयाब होती है या नहीं इसे देखने के लिए वहां भारी भीड़ जमा हो गई. तांत्रिक ने अपने बहकावे में मृतका के परिजनों को ऐसे लपेटा कि वो लोग भी उसकी तंत्र साधना में शामिल हो गए. फिर तांत्रिक के कहने पर महिला के शव को 24 घंटे तक गोबर में दफना दिया गया.
सीतापुर के तंबौर थाना क्षेत्र का मामला
मामला सीतापुर के तंबौर थाना क्षेत्र के चेकपुरवा गांव की है. यहां गुरुवार की शाम को गांव के रहने वाले अर्जुन की पत्नी को एक विषैला सर्प ने डस लिया. महिला को अस्पताल लेकर पहुंचे जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद ये लोग महिला का शव घर ले आए. लेकिन तभी कहानी में एक तांत्रिक की एंट्री हुई. जिसने ये दावा किया कि वह तंत्र-मंत्र के सहारे महिला को जीवित कर देगा.
शुक्रवार रात 10 बजे तक चलता रहा तमाशा
तांत्रिक ने अर्जुन और उसके बेटों को यह बताया कि महिला को गोबर की समाधि में दफनाया जाए. वर्तमान में मृत महिला घर के बाहर बनी गोबर की समाधि में दफनाया गया है. फिर तांत्रिक ने तंत्र-मंत्र शुरू किया. तांत्रिक ने 24 घंटे में महिला को जीवित करने का दावा किया था, जो शुक्रवार रात करीब 9 बजे पूरा हुआ.
तांत्रिक का दावा फेल, भीड़ को हटाने में जुटी पुलिस
लेकिन तांत्रिक के द्वारा दिए गए समय के पूरा होने के बाद भी महिला जिंदा नहीं हुई. जिसके बाद वहां मौजूद हजारों लोगों की भीड़ नाराज होने लगी. तांत्रिक बाबा का दावा झूठी साबित हुई. अपनी पोल खुलने से पहले वहां मौजूद लोगों की भीड़ को देखते हुए बाबा हुआ से फरार हो गया. अब वहां मौजूद हजारों लोगों की भीड़ को हटाने में पुलिस जुटी है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.
(सीतापुर से समीर की रिपोर्ट)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं