विज्ञापन
This Article is From May 14, 2025

सभी आवासीय सोसाइटियां फ्लैटों की बालकनी की दीवार पर रखे गमले हटा दें: नोएडा प्राधिकरण

पुणे की एक सोसाइटी के परिसर में खेल रहे एक बच्चे की बालकनी की दीवार पर रखे गमले के गिरने से मौत हो गई थी. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था.

सभी आवासीय सोसाइटियां फ्लैटों की बालकनी की दीवार पर रखे गमले हटा दें: नोएडा प्राधिकरण

नोएडा प्राधिकरण ने मंगलवार को सभी आवासीय सोसाइटियों से कहा कि वे सभी फ्लैटों की बालकनी की दीवार पर रखे गमले हटा लें. प्राधिकरण द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, अगर किसी आवासीय सोसाइटी की बालकनी की दीवार पर रखे गमले के गिरने की घटना होती है, तो ‘अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन' (एओए) के अध्यक्ष और सचिव या बिल्डर व फ्लैट मालिक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाएगी.

प्राधिकरण ने यह कदम पुणे में हाल ही में हुई एक घटना के बाद उठाया है. पुणे की एक सोसाइटी के परिसर में खेल रहे एक बच्चे की बालकनी की दीवार पर रखे गमले के गिरने से मौत हो गई थी. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com