विज्ञापन
This Article is From Nov 15, 2017

बीजेपी पर अखिलेश यादव का हमला, कहा- जीएसटी और नोटबंदी का बदला जनता लेगी

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का दावा है कि निकाय चुनाव में सबसे ज्यादा सपा प्रत्याशी जीतेंगे.

बीजेपी पर अखिलेश यादव का हमला, कहा- जीएसटी और नोटबंदी का बदला जनता लेगी
अखिलेश यादव (फाइल फोटो)
लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का दावा है कि निकाय चुनाव में सबसे ज्यादा सपा प्रत्याशी जीतेंगे. उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव में जनता जीएसटी और नोटबंदी का बदला लेगी. उन्होंने कहा कि गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर हार के डर से डरी भाजपा की केंद्र सरकार जीएसटी के दामों में बार-बार कमी कर रही है.

मंगलवार को निकाय चुनाव को लेकर फिरोजाबाद आए सपा मुखिया और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश ने प्रेस वार्ता में भाजपा पर निशाना साधा और कहा कि गुजरात में जनता ने गुस्सा दिखाया इसलिये बार-बार केंद्र सरकार जीएसटी रेट बदल रही है.

यह भी पढ़ें - चित्रकूट में भाजपा की हार पर अखिलेश का निशाना, कहा - गुजरात में भी यही नजारा दिखेगा

अखिलेश ने कहा कि गुजरात की जनता इस बार भाजपा को असलियत दिखाएगी. उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव में जीएसटी और नोटबंदी का बदला जनता लेगी.

उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव के बाद वह प्रचार के लिए गुजरात जाएंगे. राम मंदिर मुद्दे पर उन्होंने कहा कि इस पर सुप्रीम कोर्ट का जो भी फैसला होगा वो सर्वोपरि होगा.

VIDEO: सीएम योगी के ताजमहल के दौरे पर अखिलेश यादव का निशाना

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com