विज्ञापन
This Article is From Dec 28, 2016

यूपी में छाया घना कोहरा, तापमान में गिरावट, जानिए लखनऊ-कानपुर जैसे शहरों का ताजा हाल

यूपी में छाया घना कोहरा, तापमान में गिरावट, जानिए लखनऊ-कानपुर जैसे शहरों का ताजा हाल
प्रतीकात्मक फोटो
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ व आसपास के इलाकों में सुबह से ही घना कोहरा छाया हुआ है, जिससे दृश्यता कम हो गई है. मौसम विभाग के अनुसार, पहाड़ों पर हल्की बारिश होने से यूपी में भी तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. अगले कुछ दिनों में हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना है.

यूपी मौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता के अनुसार, दिन में कोहरा छाया रहेगा और दृश्यता 50 मीटर के आसपास दर्ज की जाएगी. दृश्यता कम होने से यातायात पर इसका असर पड़ेगा. पिछले 24 घंटों के दौरान न्यूनतम तापमान में दो डिग्री सेल्सिसय तक की कमी आई है.

मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार को राजधानी लखनऊ का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि अधिकतम तापमान 23 डिग्री दर्ज किए जाने का अनुमान है.

लखनऊ के अतिरिक्त बुधवार को गोरखपुर का न्यूनतम तापमान नौ डिग्री सेल्सियस, कानपुर का 8.1 डिग्री सेल्सियस, इलाहाबाद का 12.2 डिग्री सेल्सियस और झांसी का नौ डिग्री सेल्सिसय दर्ज किया गया.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
उत्तर प्रदेश, घना कोहरा, तापमान, Uttar Pradesh, Dense Fog, Temperature
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com