विज्ञापन
This Article is From Dec 20, 2022

VIDEO: बुलंदशहर में कोहरे के चलते आपस मे टकराए तीन दर्जन वाहन, कई लोग घायल

बुलंदशहर में कोहरे की वजह से शहर में तीन दर्जन वाहन आपस में टकरा गए. पुलिस ने रेस्क्यू कर सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है.

VIDEO: बुलंदशहर में कोहरे के चलते आपस मे टकराए तीन दर्जन वाहन, कई लोग घायल
ठंड बढ़ते ही उत्तर-भारत में छाया कोहरा
बुलंदशहर:

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में सर्दी के पहले ही कोहरे का कहर देखने को मिला. कोहरे की वजह से शहर में तीन दर्जन वाहन आपस में टकरा गए. पुलिस ने रेस्क्यू कर सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है. गनीमत, हादसे में किसी हताहत की खबर नहीं है. अरनिया थाना क्षेत्र में दशहरा फ्लाईओवर पर घने कोहरे में ये वाहन आपस में टकरा गए, जिस वजह से कई गाड़ियां बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई.

कोहरे में जो वाहन आपस में टकराए, उनमें ट्रक, बस, कार और अन्य वाहन शामिल है. उत्तर भारत में सर्दी बढ़ने के साथ ही कोहरा भी पड़ने लगा है. उत्तर भारत के कई राज्यों जम्मू-कश्मीर,पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश में घना कोहरा छाया हुआ है. कोहरे की वजह से सड़क, रेल, हवाई यातायात बुरी तरह से प्रभावित हुई है. कई जगहों पर विजिबिलिटी 100 मीटर या उससे भी कम दर्ज की गई है. साथ ही तापमान में तेज़ी से गिरावट आई है. 

ये भी पढ़ें : यूपी: फीस पर बवाल और हिंसा के बाद आज इलाहाबाद विश्वविद्याल रहेगा बंद

ये भी पढ़ें : उत्तर भारत में घने कोहरे का कहर, दिल्ली एयरपोर्ट ने लॉन्च किया लो विजिबिलिटी प्लान

ये भी पढ़ें : हादसा : घने कोहरे के चलते झांसी से दिल्ली आ रही बस पलटी, कई यात्री घायल

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com