उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड शुरू हो गई है. उत्तर भारत के कई राज्यों जम्मू-कश्मीर,पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश में घना कोहरा छाया हुआ है. कोहरे की वजह से सड़क, रेल, हवाई यातायात बुरी तरह से प्रभावित हुई है. कई जगहों पर विजिबिलिटी 100 मीटर या उससे भी कम दर्ज की गई है. साथ ही तापमान में तेज़ी से गिरावट आई है. आज सुबह कई शहरों में पारा 5 डिग्री के नीचे दर्ज किया गया. इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा मंगलवार सुबह कोहरे की मोटी परत से ढका रहा. विमान में चढ़ते समय एक यात्री द्वारा शेयर किए गए वीडियो में हवाई जहाज को घने कोहरे में देखा जा सकता है. वीडियो में दृश्यता केवल कुछ मीटर तक ही दिख रही है.
दिल्ली हवाईअड्डे की ओर से भी सुबह 4.30 बजे कोहरे को लेकर ट्वीट किया गया, जिसमें यात्रियों को कम दृश्यता प्रक्रियाओं को लागू करने के बारे में बताया गया. ट्वीट में कहा गया है, "दिल्ली हवाईअड्डे पर कम दृश्यता की प्रक्रिया चल रही है. फिलहाल सभी उड़ानें सामान्य हैं. यात्रियों से अनुरोध है कि वे अद्यतन उड़ान जानकारी के लिए संबंधित एयरलाइन से संपर्क करें."
भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार सुबह साढ़े पांच बजे दिल्ली के सफदरजंग इलाके में दृश्यता 50 मीटर दर्ज की गई. सैटेलाइट तस्वीरों में पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तरी राजस्थान और उत्तर प्रदेश में घना से लेकर बहुत घना कोहरा दिखा.
The lowest visibility (in meters) reported at 0530 hours IST of today:
— India Meteorological Department (@Indiametdept) December 20, 2022
Bhatinda: 00
Amritsar, Ganganagar, Patiala, Delhi (Palam) and Lucknow: 25
Delhi (SFD) and Purnea: 50
Ambala and Agra: 200
Gorakhpur: 300
Bareilly, Patna, Gaya and Kolkata: 500.@DDNewslive @ndmaindia pic.twitter.com/GGnKIP0AbA
राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार की सुबह सड़कों पर भी कोहरे की चादर छाई हुई दिखाई दी. आईएमडी के अनुसार, दृश्यता 0 और 50 मीटर के बीच ‘बहुत घना', 51 और 200 ‘घना', 201 और 500 ‘मध्यम' और 501 और 1,000 ‘हल्का' कोहरा होता है. आईएमडी ने कल अगले पांच दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में घना से बहुत घना कोहरा का पूर्वानुमान किया है.
मौसम विभाग ने एक बयान में कहा था, ‘‘ सिंधु-गंगा के मैदानी इलाकों में निचले क्षोभमंडलीय स्तरों पर नमी और मंद गति की हवाओं के कारण, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश और उत्तर प्रदेश में रात/सुबह के दौरान कई/कुछ इलाकों में अगले तीन दिन के दौरान घना जबकि चौथे और पांचवें दिन बहुत अधिक घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. '
आईएमडी ने इस संबंध में एक परामर्श भी जारी किया था, जिसमें कहा गया है कि राजमार्गों पर वाहनों के चालन की कठिन परिस्थितियां, दुर्घटनाएं होने की आशंका और कुछ बिजली लाइन की ट्रिपिंग भी संभव है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं